रेगुलर की मांग को लेकर अध्यापक यूनियन करेगी भूख हड़ताल

रेगुलर करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे 517

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 04:06 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 04:06 PM (IST)
रेगुलर की मांग को लेकर अध्यापक यूनियन करेगी भूख हड़ताल
रेगुलर की मांग को लेकर अध्यापक यूनियन करेगी भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता, अबोहर : रेगुलर करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे 5178 अध्यापक यूनियन 23 सितंबर को पंजाब के मंत्रियों व विधायकों के घरों के सामने भूख हड़ताल करेंगे। अबोहर में फाजिल्का जिले के इस यूनियन से संबंधित सभी शिक्षक पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और गुरदासपुर के सांसद सुनील जाखड़ के घर के सामने भूख हड़ताल करेंगे। यूनियन की अबोहर ब्लॉक के अध्यक्ष गौरव गगनेजा के नेतृत्व में नेहरू पार्क में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह जानकारी दी गई।

गौरव गगनेजा ने कहा कि सभी योग्यता पूरी करने के बाद पंजाब सरकार द्वारा 2011 में आयोजित पहला टीइटी टैट पास करने उपरांत 5178 शिक्षकों की पोस्टों पर कुल 2200 अध्यापकों को शिक्षा विभाग की मंजूरशुदा पदों पर मात्र 6000 रुपये प्रति माह के 3 साल के अनुबंध की शर्त पर नवंबर 2014 में भर्ती किया गया था। नियुक्ति पत्र की शर्तों के अनुसार इन शिक्षकों को नवंबर 2017 में नियमित किया जाना था। अक्टूबर 2017 में निदेशक शिक्षा विभाग द्वारा रेगुलर करने के लिए फाइलें भी ली गईं लेकिन अभी तक भी उन्हें रेगुलर नहीं किया गया है जबकि वित्त विभाग द्वारा पत्र जारी करके मिल रही नाममात्र तनख्वाह भी रोक दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार के साथ बैठक में या तो 10000 रुपये की वार्षिक वेतन वृद्धि या अप्रैल 2019 से रेगुलर का प्रस्ताव रखा गया था, जिन्हें पूर्ण रूप से यूनियन ने अस्वीकार कर दिया गया था और तीन वर्षों का ठेका पूरा होने के बाद नवंबर 2017 के बाद से पूरी तनख्वाह की मांग की गई है। उन्होंने मांग की कि सभी 5178 शिक्षकों को सभी वित्तीय लाभ देकर एक तिथि से रेगुलर नोटीफिकेशन जारी किया जाए। सरकार को एक चेतावनी पत्र में उन्होंने कहा कि यदि 5178 शिक्षकों की वैध मांग पर विचार नहीं किया जाता है तो संघर्ष तेज होगा। सरकार के साथ जोरदार लड़ाई लड़ी जाएगी। इस अवसर पर अनुज कुमार, रा¨जदर ¨सह, मलकीत ¨सह, गोकल राम, महेश कुमार, संदीप कुमार, ओम प्रकाश, लक्ष्मी, सलोनी विज, गरीना, मोनिका नागपाल, सिमता वाट्स, सरोज बाला, रमनीक कौर, ¨शपी, सरोज बाला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी