विद्यार्थियों ने हरियाणवी डांस पेश कर लूटी वाहीवाही

अबोहर मीरा नर्सिग कॉलेज व सरदार पटेल मेडिकल इंस्टीट्यूट में वार्षिकोत्सव उड़ान का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल विश्वाजीत सिंह थे। कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता के चित्र समक्ष ज्योति प्रज्जवलित कर की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा गीत डांस कोरियोग्राफी भंगड़ा गिद्दा व राजस्थानी व हरियाणवी डांस पेश कर समारोह को यादगार बना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Apr 2019 11:07 PM (IST) Updated:Tue, 02 Apr 2019 11:07 PM (IST)
विद्यार्थियों ने हरियाणवी डांस पेश कर लूटी वाहीवाही
विद्यार्थियों ने हरियाणवी डांस पेश कर लूटी वाहीवाही

संवाद सहयोगी, अबोहर : मीरा नर्सिग कॉलेज व सरदार पटेल मेडिकल इंस्टीट्यूट में वार्षिकोत्सव 'उड़ान' का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि कर्नल विश्वाजीत सिंह थे।

कार्यक्रम की शुरूआत भारत माता के चित्र समक्ष ज्योति प्रज्जवलित कर की गई। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा गीत, डांस, कोरियोग्राफी, भंगड़ा, गिद्दा व राजस्थानी व हरियाणवी डांस पेश कर समारोह को यादगार बना दिया। इस अवसर कर्नल विश्वाजीत सिंह ने कहा कि जिस तरह आर्मी देश की सुरक्षा करती है उसी प्रकार नर्सिग व्यवसाय देश की सेहत की सुरक्षा के प्रति वचनबद्ध होते हैं। डॉ. गौरी शंकर मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया व कॉलेज की उपलब्धियों के बारे बताया। सीता राम शर्मा ने विद्यार्थियों द्वारा पेश किए गए देश भक्ति के कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थी सुनीता, कुलदीप कौर, कुलविदर कौर, मनजिदर कौर, हरप्रीत कौर, देव राज पूजा, गुरपिदर, कवलप्रीत कौर, कविता, जसविदर, आरती, मनप्रीत, मनीषा, सतविदर, विनोद, संदीप, सिमरदीप को सरकारी नौकरी हासिल करने पर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। कॉलेज के स्टाफ को सम्मानित किया गया। मंच संचालन कुलदीप सिंह व मनप्रीत कौर ने किया। इस अवसर पर प्रिसिपल डॉ. रामस्वरूप शर्मा, मंजु मित्तल, समीर मित्तल, डॉ. साहिल मित्तल, रहीश चंद्र,

रवि डोडा, के अलावा त्रिलोक गुप्ता, प्रिसिपल हरिदर कौर, रमेश आहूजा, डॉ. युधिष्ठिर, डॉ. साहिब राम, डॉ. सुभाष नागपाल, डॉ. महिदर गोयल, कवर बराड़, डॉ. बअमन अरोड़ा, डॉ. जीपी बांसल व अर्शदीप सिंह, अमन गिल, मनप्रीत कौर, रोहित नागपाल, गुरशरण सिंह, तिरलोक सिंह, सुनील गोयल, अदिति, व रुबलप्रीत कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी