आकाश हाउस ने बनाई सबसे सुंदर रंगोली

अबोहर : अल्पाइन इंस्टीट्यूट में दीपावली का त्योहार मनाया गया। स्कूल प्रबंधक कमेटी से भू¨पदर कौर व ¨प्रसिपल अंशु चगती और अल्पाइन परिवार ने मिलकर मां लक्ष्मी की आराधना की। कक्षा नौवीं के छात्र प्रदीप व छात्रा समीक्षा ने दीपावली का महत्व बताया। बच्चों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देता जादूगर का खेल दिखाया गया। प्रतियोगिताएं भी करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 03:43 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 03:43 PM (IST)
आकाश हाउस ने बनाई सबसे सुंदर रंगोली
आकाश हाउस ने बनाई सबसे सुंदर रंगोली

जागरण संवाददाता, अबोहर : अल्पाइन इंस्टीट्यूट में दीपावली का त्योहार मनाया गया। स्कूल प्रबंधक कमेटी से भू¨पदर कौर व ¨प्रसिपल अंशु चगती और अल्पाइन परिवार ने मिलकर मां लक्ष्मी की आराधना की। कक्षा नौवीं के छात्र प्रदीप व छात्रा समीक्षा ने दीपावली का महत्व बताया। बच्चों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देता जादूगर का खेल दिखाया गया। प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। रंगोली में प्रथम स्थान आकाश हाउस के दसवीं कक्षा के छात्र करण दीप, नौवीं कक्षा के छात्र सुखमनदीप ने प्राप्त किया । दूसरे स्थान पर धरा हाउस के दसवीं कक्षा के छात्र अश्विनी व मनदीप रहे। पोट मे¨कग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सूर्य हाउस रहा। प्लस टू कक्षा की अमनदीप दसवीं कक्षा के जगसीर आठवीं कक्षा का हर्ष व सातवीं कक्षा की फिजा ने भाग लिया। दूसरे स्थान पर अकाश हाउस रहा जिसमें नौवीं कक्षा के छात्र सुखमण, गो¨वद सातवीं कक्षा की समीक्षा में रजत ने भाग लिया। कैंडल व दीया मे¨कग की प्रतियोगिता भी करवाई गई। इसमें प्रथम स्थान पर वायु हाउस की पांचवी कक्षा की छात्रा मंजू व आकाश हाउस के पांचवी कक्षा का छात्र मन्नत रहा। दूसरे स्थान पर सूर्य हाउस से चौथी कक्षा का देव कुमार, वायु हाउस से पांचवी कक्षा की छात्रा नवजोत रही ।तृतीय स्थान पर वायु हाउस से पांचवी कक्षा की छात्रा चाहत, अकाश हाउस से चौथी कक्षा की छात्रा अर्शप्रीत रही ।सभी बच्चों का कार्य काबिले तारीफ था। ¨प्रसिपल अंशु चगती ने भी सभी बच्चों व पूरे अल्पाइन परिवार को दीपावली बधाई दी और उपहार देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी