लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर आप का मरणव्रत जारी

अबोहर : लावारिस पशुओं की समस्या व इनके संरक्षण की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रघुबीर भाखर का मरणव्रत सातवें दिन भी जारी रहा। उनके साथ पंडित नरेंद्र अरोड़ा भी मरणव्रत पर बैठे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:02 PM (IST)
लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर आप का मरणव्रत जारी
लावारिस पशुओं की समस्या को लेकर आप का मरणव्रत जारी

संवाद सहयोगी, अबोहर : लावारिस पशुओं की समस्या व इनके संरक्षण की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रघुबीर भाखर का मरणव्रत सातवें दिन भी जारी रहा। उनके साथ पंडित नरेंद्र अरोड़ा भी मरणव्रत पर बैठे हैं। भाखर के अनुसार उनका शुगर लेवल कम होता जा रहा है व शरीर में कुछ कमजोरी आ रही है। उधर, सरकारी अस्प्ताल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका निरंतर चैकअप किया जा रहा है व उनका बीपी व अन्य टेस्ट नॉर्मल आ रहे हैं। 25 नवंबर से चल रहे इस समस्या को लेकर धरने के बाद अभी तक न तो केंद्र सरकार व न ही राज्य सरकार ने उनकी बात को सुना है, प्रशासन ने उनसे कई बार इस बाबत बात की है लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। इस मौके पर अभिषेक तनेजा, नंद किशोर भोबरिया, रवि वधवा, विनोद कुमार जाखड़ भागू, कामरेड राम कुमार वर्मा, राज कुमार, कुंदन लाल जूनेजा राम ¨सह बिश्नोई, वैलायती राम, अश्वनी जसूजा, रमेश सोनी, पंकज नरूला,चरणजीत ¨सह संरा, शिव चरण, छोटूराम धोलपुरिया, र¨वद्र ढाका, अशोक गर्ग, गुलशन गुंबर,विजय गुप्ता,जस¨पदर जाखड़ मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी