अबोहर के सरकारी अस्पताल में 910 लोगों को लगाई वैक्सीन

लोगो को कोरोना महामारी से बचाने के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत शुक्रवार को सरकारी अस्पताल की पीपी यूनिट की ऊपरी मंजिल पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 09:37 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 09:37 PM (IST)
अबोहर के सरकारी अस्पताल में 910 लोगों को लगाई वैक्सीन
अबोहर के सरकारी अस्पताल में 910 लोगों को लगाई वैक्सीन

संस, अबोहर : लोगो को कोरोना महामारी से बचाने के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत शुक्रवार को सरकारी अस्पताल की पीपी यूनिट की ऊपरी मंजिल पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान करीब 910 लोगों को कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई गई।

नोडल अधिकारी डा. साहब राम ने बताया कि वैक्सीन लगाने का अभियान लगातार जारी है, रोजाना सैकड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में रविवार को केवल दूसरी डोज ही लगाई जाएगी, जबकि बाकी दिनों में पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी भारत सेठी व लक्ष्मी रानी ने कहा कि वैक्सीनेशन कैंपों के दौरान लोग कोरोना नियमों को ध्यान में रखें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मोबाइल में वैक्सीनेशन का मैसेज आए केवल वहीं वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

chat bot
आपका साथी