वरियाम खेड़ा में 75 युवाओं ने किया रक्तदान

श्री बालाजी समाज सेवा संघ ने गांव वरियाम खेड़ा के सरकारी अस्पताल में रक्तदान कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:27 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 12:27 AM (IST)
वरियाम खेड़ा में 75 युवाओं ने किया रक्तदान
वरियाम खेड़ा में 75 युवाओं ने किया रक्तदान

जासं, अबोहर : श्री बालाजी समाज सेवा संघ ने गांव वरियाम खेड़ा के सरकारी अस्पताल में रक्तदान कैंप लगाया। इसमें 75 युवाओं ने रक्तदान किया। कैंप की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस हलका बल्लुआना के अध्यक्ष अमित भादू ने की। संस्था के प्रमुख सेवादार गगन मल्होत्रा ने बताया कि कैंप को सफल बनाने में पुनीत जाखड़, अजय भादू, पवन सिंह, कमलदीप सागवाल, अमित सियाग, बाबा लक्ष्मण गिरि जी क्लब का सहयोग रहा। डॉ. राजेंद्र की देखरेख में रक्त लेने के लिए अबोहर में पहली बार बठिडा सरकारी अस्पताल ब्लड बैंक की टीम को बुलाया गया। रक्तदानियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। गांव शेरे वाला के सरपंच संदीप भादू, गांव ढिगावाली के सरपंच योगेश सहारन, भरत सहारन, अनु महेश्वरी, गांव शेरगढ़ से विकास भादू, गांव अमरपुरा से राकेश साईं ने मित्रों सहित कैंप में रक्तदान किया। बाबा लक्ष्मण गिरी क्लब व सरकारी अस्पताल बठिडा ब्लड बैंक की टीम को संस्था ने समृति चिन्ह भेंट किया।

chat bot
आपका साथी