72 वर्षीय व्यक्ति की मौत, फाजिल्का में 36 लोग संक्रमित

जिले में कोरोना के केसों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 10:25 PM (IST)
72 वर्षीय व्यक्ति की मौत, फाजिल्का में 36 लोग संक्रमित
72 वर्षीय व्यक्ति की मौत, फाजिल्का में 36 लोग संक्रमित

जागरण संवाददाता, फाजिल्का : जिले में कोरोना के केसों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अबोहर के एक 75 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। जिले में कोरोना से अब तक 18 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, शनिवार को 36 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बीती शाम आए मामलों में 10 बैंक कर्मी भी शामिल हैं, जिसके चलते उक्त बैंक बंद कर दिया गया है।

सिविल सर्जन डॉ. भूपिंदर कौर ने बताया कि बीते 24 घंटों में जिले में कोरोना के 36 नये मामले सामने आए हैं जिनमें से पांच दूसरे जिलों या दूसरे राज्यों के साथ संबंधित हैं। इस समय जिले में कुल 1137 पॉजिटिव मामले आए हैं, जिनमें से 60 दूसरे जिलों के साथ संबंधित मामले घटा दिए जाएं तो कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1077 बनती है। इनमें से 638 लोग ठीक हो चुके हैं और 421 एक्टिव केस हैं जबकि 18 मौतें अब तक हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि अबोहर निवासी 75 वर्षीय व्यक्ति बठिडा के एक अस्पताल में भर्ती था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

डीसी अरविदपाल संधू ने बताया कि जिले के सात सरकारी अस्पतालों में अब वाकइन टैस्ट की सुविधा पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई है। टैस्ट करवाने के लिए किसी डॉक्टर की पर्ची की भी जरूरत नहीं है। इस टैस्ट की सुविधा फाजिल्का, अबोहर, जलालाबाद, खुईखेड़ा, सीतो, जंडवाला भीमेशाह और डबवाला कलां के अस्पतालों में उपलब्ध करवाई गई है।

chat bot
आपका साथी