सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 444 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

सोशल वेलफेयर सोसायटी ने चौथा वैक्सीनेशन कैंप स्थानीय कालेज रोड पर स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:53 PM (IST)
सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 444 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में 444 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सूत्र, फाजिल्का :कोरोना वैक्सीनेशन की गति समय पूर्व धीमी पड़ गई थी। अब जबकि कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है तो स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा इसके बचाव के लिए टीकाकरण पर और बल दे रहा है। सोशल वेलफेयर सोसायटी ने चौथा वैक्सीनेशन कैंप स्थानीय कालेज रोड पर स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में लगाया। इस कैंप में 444 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। यह कैंप सोसायटी के संरक्षक गिरधारी लाल अग्रवाल, सेवानिवृत्त प्रिसिपल ओपी चावला, अध्यक्ष शशिकांत, मेडिकल प्रोजेक्ट चेयरमैन सुनील सेठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलम सचदेवा, सुशील गुप्ता, बाबू लाल अरोड़ा के नेतृत्व में मंदिर कमेटी के संरक्षक सुभाष कटारिया, अध्यक्ष देवेन्द्र सचदेवा, अलोक नागपाल, कोषाध्यक्ष अनु कवातड़ा, हरीश ठकराल काली के सहयोग से लगाया गया। कैंप में 444 लोगों ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड की पहली या दूसरी डोज लगवाई। सोसायटी द्वारा उपाध्यक्ष विजय सिगला, मोना कटारिया, सुमती जैन, बिमला धवन, मोहन लाल दामड़ी, राकेश गिल्होत्रा, संदीप अनेजा, अवनीश सचदेवा, सुधांशु सचदेवा, जगदीश सिरोवा, नरिदर अग्रवाल, सरूची दहूजा तथा मंदिर के सहयोगियों ओमप्रकाश शास्त्री, रजिदर जलंधरा, सुरिदर कुमार व सुभाष खुंगर व अन्य ने कैंप को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम के समापन पर सोसायटी द्वारा मंदिर कमेटी के सदस्यों तथा स्वास्थ्य विभाग के वैक्सीनेशन नोडल अधिकारी डा. अमित जसूजा, स्टीफन व पूजा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सोशल वेलफेयर सोसायटी के मेडिकल प्रोजेक्ट चेयरमैन सुनील सेठी, मीडिया सचिव राकेश गिल्होत्रा तथा संदीप अनेजा ने बताया कि कैंप की सफलता को देखते हुए आढ़तिया एसोसिएशन फाजिल्का के सहयोग से स्थानीय अनाज मंडी में अगला वैक्सीनेशन कैंप नौ दिसंबर को लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी