फालिज्का में मिले कोरोना के 258 केस, 163 स्वस्थ

जिले में दो दिन में 258 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं जबकि 163 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 11:02 PM (IST)
फालिज्का में मिले कोरोना के 258 केस, 163 स्वस्थ
फालिज्का में मिले कोरोना के 258 केस, 163 स्वस्थ

संवाद सूत्र, फाजिल्का : जिले में दो दिन में 258 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि 163 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। जिले में अब तक 22220 कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं और 20328 लोग स्वस्थ हुए हैं। बुधवार को जिले में 121 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जबकि 93 लोग स्वस्थ हुए। वहीं वीरवार को 137 नए मरीज सामने आए, जबकि 70 लोगों ने कोरोना को हराया। जिससे जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा 1358 तक पहुंच गया है। भले ही जिले में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना से संक्रमित लोग तेजी के साथ रिकवर भी हो रहे हैं।

फिरोजपुर में कोरोना से 80 साल के बुजुर्ग की मौत, 209 संक्रमित संवाद सहयोगी, फिरोजपुर : जिले में वीरवार को कोरोना के 209 नए केस मिले हैं, जबकि एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। फिरोजपुर के वीरवार को मिले केसों में जेनेसिस डेंटल कालेज से ही 34 संक्रमित मिले, जबकि फिरोजपुर केंद्रीय जेल के में भी 17 संक्रमित मिले। जेल प्रबंधन की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए इंतजाम किए और संक्रमितों को अलग से आइसोलेट किया गया है।इसके अलावा बीएसएफ के 19 जवान संक्रमित मिले है।

सिविल सर्जन राजिदर अरोड़ा ने कहा जिन संस्थानों में कोरोना संक्रमित मिले हैं वहां पर एहतियात बरतने को कहा है। संक्रमितों को आइसोलेट करने के अलावा संस्थानों को सेनीटाइज किया गया है। इसके अलावा वीरवार को 169 संक्रमित इस बीमारी को मात देकर रिकवर हुए है। जिले में एक्टिव केसों का आंकड़ा 910 हो गया है। सेहत विभाग के अधिकारियों ने कोरोना बीमारी से बचाव के लिए लोगों को सेहत विभाग की तरफ से जारी गाइड लाइन के पालना की अपील की है।

chat bot
आपका साथी