श्री हरमंदिर साहिब में लंगर सेवा के लिए भिजवाए 1400 बैग गेहूं

वर्करों के सहयोग से 1400 बैग गेहूं एकत्र करके श्री हरमंदिर साहिब में लंगर सेवा के लिए भिजवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 May 2020 03:28 PM (IST) Updated:Fri, 22 May 2020 03:28 PM (IST)
श्री हरमंदिर साहिब में लंगर सेवा के लिए भिजवाए 1400 बैग गेहूं
श्री हरमंदिर साहिब में लंगर सेवा के लिए भिजवाए 1400 बैग गेहूं

जागरण संवाददाता, अबोहर : पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की अपील पर बल्लुआना हलके के पूर्व विधायक प्रकाश सिंह भट्टी ने पदाधिकारियों व वर्करों के सहयोग से 1400 बैग गेहूं एकत्र करके श्री हरमंदिर साहिब में लंगर सेवा के लिए भिजवाया। इस गेहूं से भरे ट्रकों को सांसद सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को हरी झंडी देकर अबोहर से रवाना किया। इस मौके पर उनके साथ सतिंद्र सिंह मंटा, अबोहर के विधायक अरूण नारंग, शिअद के सर्कल अबोहर प्रधान सुरेश सतीजा, हरचरण सिंह पप्पू, जिला सचिव अशोक आहूजा, भाजपा के जिला प्रधान धनपत सियाग, बल्लुआना के पूर्व विधायक गुरतेज सिंह घुड़ियाना मौजूद थे।

इस मौके पर सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनका प्रयास है कि श्री हरमंदिर साहिब में लंगर सेवा के लिए राशन की कमी न आए। उन्होंने पूर्व विधायक भट्टी के इस प्रयास की सराहना की जिनके नेतृत्व में शिअद कार्यकर्ताओं ने इतनी तादाद में गेहूं एकत्र की। इस मौके पर प्रकाश सिंह भट्टी ने कहा कि सुखबीर बादल के आदेशों का पालन करते हुए उन्होंने तो केवल एक छोटा सा प्रयास किया है और इस सेवा कार्य में सहयोग करने वाले सभी हलका निवासियों का वे तहेदिल से आभार व्यक्त करते हैं।

chat bot
आपका साथी