डीएवी कॉलेजिएट सीसे स्कूल की 12वीं कक्षाओं का शत-प्रतिशत परिणाम

डीएवी कॉलेजिएट सीसे स्कूल अबोहर ने 12वीं कक्षा में शानदार परिणाम हासिल किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jul 2020 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 06:10 AM (IST)
डीएवी कॉलेजिएट सीसे स्कूल की 12वीं कक्षाओं का शत-प्रतिशत परिणाम
डीएवी कॉलेजिएट सीसे स्कूल की 12वीं कक्षाओं का शत-प्रतिशत परिणाम

जागरण संवाददाता, अबोहर : डीएवी कॉलेजिएट सीसे स्कूल अबोहर ने 12वीं कक्षा में शानदार परिणाम हासिल किए हैं। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार महाजन ने बताया कि विज्ञान संकाय में हेमंत बंसल ने 450 में से 421 अंक प्राप्त कर पहला, मोहित ने 416 अंक प्राप्त कर दूसरा, रिषव चुग ने 403 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स संकाय की छात्रा महक ने 450 में से 418 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान, शुभम आहूजा ने 383 अंक अर्जित कर दूसरा, पलक ने 381 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। आ‌र्ट्स संकाय में शोभित भटेजा ने 450 में से 388 अंक प्राप्त कर कॉलेजिएट स्कूल में पहला, आकाशदीप सिंह ने 386 अंक प्राप्त कर दूसरा, साहिल अरोड़ा ने 361 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार महाजन ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए इस शानदार परिणाम को बहुत बड़ी उपलब्धि माना है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नए सत्र की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चल रही है। जिसमें मैरिट के आधार पर दाखिला दिया जाता है और सीमित सीटें उपलब्ध हैं। •ारूरतमंद और मैरिट सूची में आने वाले बच्चों को नियमानुसार छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती हैं। अनुभवी अध्यापकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है जिससे विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

---

chat bot
आपका साथी