युवाओं ने लंगर लगा बांटे मास्क

नेहरू युवा फतेहगढ़ साहिब के अधीन रजिस्टर्ड शहीद भगत सिंह यूथ स्पो‌र्ट्स एवं सभ्याचारक क्लब कपूरगढ़ ने फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होने वाली संगत के लिए मास्क का लंगर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Dec 2020 06:35 AM (IST) Updated:Tue, 29 Dec 2020 06:35 AM (IST)
युवाओं ने लंगर लगा बांटे मास्क
युवाओं ने लंगर लगा बांटे मास्क

संवाद सहयोगी, सरहिद : नेहरू युवा फतेहगढ़ साहिब के अधीन रजिस्टर्ड शहीद भगत सिंह यूथ स्पो‌र्ट्स एवं सभ्याचारक क्लब कपूरगढ़ ने फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होने वाली संगत के लिए मास्क का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर तीर्थ सिंह, युवराज सिंह, गुरप्रीत सिंह, खुश्विंदर सिंह भी मौजूद रहे।

XXXXXXXX

किसानों के लिए लगाया लंगर

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : पंजाब के विभिन्न शहरों व गांवों से दिल्ली में किसान आंदोलन में जाने वाली संगत के लिए मंडी गोबिदगढ़ में लंगर लगाया गया। नरिदर शारदा व कृष्ण गुप्ता ने कहा कि बढ़ती ठंड में दिल्ली किसान आंदोलन कर रहे किसानों के साथ पूरा यूथ डट कर खड़ा है। जो वहां नहीं जा सके उन सभी को कुछ न कुछ सेवा जरूर करनी चाहिए।

XXXXXX

शहीदी जोड़ मेल को समर्पित लंगर लगाया

जागरण संवाददाता, पटियाला : शहीदी जोड़ मेल को समर्पित बलविदरजीत सिंह संधू ने लंगर का आयोजन किया। इसमें अल मजहब-ए-एकता के प्रधान इम्तियाज खान ने साथियों सहित शिरकत की। उन्होंने कहा कि शहीदी जोड़ मेले के अवसर पर हर साल लंगर लगाया जाता है, क्योंकि हम हर धर्म का आदर करते हैं। इस अवसर पर पर आरिफ कुरैशी, सोनू जावेद, जगजोत संधू, करन वोहरा, जसप्रीत कंदरा, साहिब खान, नरिदर सिंह, गुरजेत सिंह मौजूद रहे। फोटो -- 6

कुलचे छोले का लंगर लगाया

जागरण संवाददाता, पटियाला :

बाबा फतेह सिंह व बाबा जोराबर सिंह जी के शहीदी जोड़ मेल को समर्पित त्रिपड़ी टाउन स्थित महाबीर मार्केट में कुलचे-छोले का लंगर लगाया गया, जिसकी चेयरमैन पंडित गोवर्धन शर्मा ने शुरुआत करवाई। लंगर में चाय-बिस्कुट भी बांटे गए जिन्हें बांटने की सेवा प्रधान संजीव शर्मा, महासचिव अंशुमन शर्मा, कैशियर रूपकमल के साथ हरजीत सिंह, बलविदर सिंह बिदी, कृष्ण कुमार, भारत भूषण, कपिल जैन, चेतन मनचंदा, सिमरनप्रीत सिंह, हिमांशु शर्मा, सुरेश कामरा, राणा, हरविदर सिंह, चमन लाल, राजकुमार आहुजा, संजय कुमार, योगेश शर्मा, तरुण शर्मा के साथ रिकू कटारिया ने निभाई।

chat bot
आपका साथी