जल्द पूर होंगे विकास कार्य : पूनम जिदल

वार्ड नंबर चार के मोहल्ला न्यू गोयल कॉलोनी स्थित सड़क की साइड बर्मो को इंटरलॉकिग टायलों से बनाने का काम शुरू करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 11:41 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:07 AM (IST)
जल्द पूर होंगे विकास कार्य : पूनम जिदल
जल्द पूर होंगे विकास कार्य : पूनम जिदल

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ वार्ड नंबर चार के मोहल्ला न्यू गोयल कॉलोनी स्थित सड़क की साइड बर्मो को इंटरलॉकिग टायलों से बनाने का काम शुरू करवाया गया। शुभारंभ नगर कौंसिल अध्यक्ष पूनम जिदल व केके जिदल ने किया। पूनम जिदल ने बताया कि इस काम पर नगर कौंसिल नौ लाख 60 हजार रुपये खर्च करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इसके अलावा वार्ड नंबर चार के सभी विकास कार्य पूरे कर दिए गए हैं। शहर के प्रत्येक वार्ड में करोड़ों रुपये खर्च कर विकास कार्य करवाए गए हैं तथा जिन इलाकों में कुछ काम लंबित हैं उन्हें भी जल्द ही पूरा करवाया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद हरमीत सिंह खालसा, महिद्रपाल गर्ग, विजय रानी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी