मां दुर्गा पूजन कर किया कलश स्थापित

मंडी गोबिदगढ़ श्री बावा लाल दयाल ट्रस्ट ने लालद्वारा सत्संग भवन एवं धर्मशाला गुरु नानक कालोनी में आश्विन नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित वरुण मिश्रा ने ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन लाल भाटिया ने श्री गणेश पूजन नव ग्रह पूजन कलश स्थापित करने उपरांत माता पूजन कर आरती अरदास करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 12:21 AM (IST)
मां दुर्गा पूजन कर किया कलश स्थापित
मां दुर्गा पूजन कर किया कलश स्थापित

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : श्री बावा लाल दयाल ट्रस्ट ने लालद्वारा सत्संग भवन एवं धर्मशाला गुरु नानक कालोनी में आश्विन नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित वरुण मिश्रा ने ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दर्शन लाल भाटिया ने श्री गणेश पूजन, नव ग्रह पूजन, कलश स्थापित करने उपरांत माता पूजन कर आरती अरदास करवाई। महासचिव नरिदर भाटिया ने कहा कि देवी दुर्गा ने अलग-अलग अवतार लेकर राक्षसों का अंत किया था और भक्त उन्हें इन्हीं रूपों में पूजते हैं। हर अवतार में मां शक्ति की विजय गाथा छिपी हुई है। यह पर्व बताता है कि झूठ कितना भी बड़ा और पाप कितना भी ताकतवर क्यों न हो अंत में जीत सच्चाई और धर्म की ही होती है। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष विजय भारती, सुरिदर क्वात्रा, प्रदीप भारती, अमित भारती, अशवनी भारती, रौशन सेठी इत्यादि शामिल हुए ।

chat bot
आपका साथी