बीमारी का बहाना बनाकर रोजा शरीफ में छिपे थे बदमाश

14 अगस्त को रोजा शरीफ में छिपे उत्तर प्रदेश के तीन नामी बदमाशों की गिरफ्तारी के मामले में नया खुलासा हुआ कि तीनों बीमारी का बहाना बनाकर यहां रुके थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Aug 2020 05:11 PM (IST) Updated:Thu, 20 Aug 2020 05:11 PM (IST)
बीमारी का बहाना बनाकर रोजा शरीफ में छिपे थे बदमाश
बीमारी का बहाना बनाकर रोजा शरीफ में छिपे थे बदमाश

जासं, फतेहगढ़ साहिब : 14 अगस्त को रोजा शरीफ में छिपे उत्तर प्रदेश के तीन नामी बदमाशों की गिरफ्तारी के मामले में नया खुलासा हुआ कि तीनों बीमारी का बहाना बनाकर यहां रुके थे। इन तीनों भाइयों ने एक भाई को बीमारी होने की बात कहते हुए रोजा शरीफ पर मन्नत पूरी करने का बहाना बनाकर रेस्ट हाउस में कमरा लिया था। इस पूरे मामले में खलीफा सैय्यद मोहम्मद सादिक रजा मुजद्दी ने पुलिस को जांच में पूरा सहयोग दिया। मामले में स्थानीय पुलिस की जांच में खलीफा की कोई भूमिका सामने नहीं आई और न ही बदमाशों का फतेहगढ़ साहिब में किसी से लिक सामने आया है। इसे लेकर पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि जताते हुए खलीफा ने कहा कि रेस्ट हाउस में ठहरने वाले बदमाशों को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। जब यूपी पुलिस ने बदमाशों को पकड़ा तो उनकी तरफ से पुलिस को पूर्ण सहयोग दिया गया। पुलिस ने जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट दे दी है। यदि भविष्य में भी पुलिस को किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत होगी तो वे देंगे। इसके साथ ही खलीफा ने कहा कि इस घटना को मद्देनजर रखते हुए रेस्ट हाउस में कमरे देने में सख्ताई कर दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों के आने पर वे तुरंत पुलिस को सूचित करेंगे।

chat bot
आपका साथी