अध्यापिका रूबी खुल्लर को गांववासियों ने किया सम्मानित

अध्यापिका रूबी खुल्लर को स्टेट अवार्ड मिलने की खुशी में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 23 Sep 2019 06:27 AM (IST)
अध्यापिका रूबी खुल्लर को गांववासियों ने किया सम्मानित
अध्यापिका रूबी खुल्लर को गांववासियों ने किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, सरहिद : सरकारी एलिमेंटरी स्मार्ट स्कूल गांव लटौर में अध्यापिका रूबी खुल्लर को स्टेट अवार्ड मिलने की खुशी में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए। इस मौके पर उप जिला शिक्षा अफसर दीदार सिंह मांगट और स्मार्ट स्कूल जिला कोआर्डिनेटर गुरदीप सिंह मांगट ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सभी को स्कूलों की बेहतरी और स्कूलों को सुंदर बनाने के लिए अधिक से अधिक योगदान डालना चाहिए, ताकि बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं प्रदान हो सके। इस मौके पर गांववासियों ने स्टेट अवार्डी अध्यापिका रूबी खुल्लर को सम्मानित किया। रूबी खुल्लर ने कहा कि स्कूल को सुंदर बनाने के लिए समूह गांववासियों का भरपूर सहयोग रहा है और उनको अवार्ड भी गांववासियों की मेहनत के बदले मिला है। इस अवसर पर दरबारा सिंह, रीटा रानी, राजेश कुमार, सरपंच रणजीत कौर, हरनेक सिंह, सतीश कुमार, मनजीत सिंह, बहादर अली, रोही राम, मलकीत सिंह, दर्शन सिंह, जरनैल सिंह व आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी