नेपाल से लाए गोल्ड, टेबल सोकर में चमकाया नाम

नेपाल टेबल सोकर एसोसिएशन द्वारा करवाए पहले टेबल सोकर टूर्नामेंट में भारत और नेपाल के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में फतेहगढ़ साहिब के ईगल टेबल सोकर क्लब के 22 खिलाड़ी शामिल हुए। क्लब के प्रधान और टीम के मुखी अशोक कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में क्लब के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक मेडल हासिल किए। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि खिलाड़ी जिले और देश का नाम विश्व में रोशन कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 04:37 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 04:37 PM (IST)
नेपाल से लाए गोल्ड, टेबल सोकर में चमकाया नाम
नेपाल से लाए गोल्ड, टेबल सोकर में चमकाया नाम

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : नेपाल टेबल सोकर एसोसिएशन द्वारा करवाए पहले टेबल सोकर टूर्नामेंट में भारत और नेपाल के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में फतेहगढ़ साहिब के ईगल टेबल सोकर क्लब के 22 खिलाड़ी शामिल हुए। क्लब के प्रधान और टीम के मुखी अशोक कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में क्लब के खिलाड़ियों ने सबसे अधिक मेडल हासिल किए। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि खिलाड़ी जिले और देश का नाम विश्व में रोशन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में वह चीन और अन्य देशों में भी होने वाले टूर्नामेंटों में भाग लेंगे। टूर्नामेंट में अंडर 10 वर्ग में भवलीन कौर ने गोल्ड, सुखराज सिंह ने सिल्वर और अभिजोत सिंह ने कांस्य मेडल हासिल किया। अन्य वर्गो में जसलीन कौर, भवलवीन कौर, एकमरूप सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, सिमरप्रीत कौर, रवि कुमार, मनराज सिंह संधू, सिमरनजीत कौर, ज्योति कुमार और अशोक कुमार ने गोल्ड, अर्शवीर कौर, मनप्रीत सिंह, संदीप कौर ने सिल्वर और आदित्य चौधरी, गुरनूर सिंह, परमजीत कौर ने कांस्य मेडल जीते। इनमें नेपाल टेबल सोकर ने जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं को सम्मानित किया। इनमें भवलीन कौर, अर्शवीर कौर, मनराज सिंह, एकमरूप सिंह शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी