एक भारत श्रेष्ठ भारत अधीन स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम करवाया

माता गुजरी कॉलेज में ऑल इंडिया कौंसल फॉर टेक्निकल एजूकेशन तहत एक भारत श्रेष्ठ भारत अधीन स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:45 PM (IST)
एक भारत श्रेष्ठ भारत अधीन स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम करवाया
एक भारत श्रेष्ठ भारत अधीन स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम करवाया

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कॉलेज में ऑल इंडिया कौंसल फॉर टेक्निकल एजूकेशन तहत भारत सरकार के अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत अधीन स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम करवाया गया। जिसमें आंधरा प्रदेश के राजीव गांधी मैमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिग और टेक्नोलॉजी के 30 विद्यार्थी और दो अध्यापक शामिल हुए। पांच दिन चले इस स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम की समाप्ति दौरान डायरेक्टर प्रिसिपल डॉ. कश्मीर सिंह ने कहा कि इन प्रोग्रामों से जहां विद्यार्थियों को दूसरे राज्यों के सभ्याचारक, तकनीकी विभिन्नताओं का ज्ञान हासिल होता है, वहीं विद्यार्थियों में आपसी सहयोग, लीडरशिप, अनुशासन, एकता की भी भावना विकसित होती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रोग्राम करवाए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ोतरी हो सके।

आरजीएम कॉलेज इंजीनियरिग और टेक्नोलॉजी नडियाल, आंध्र प्रदेश से दो अध्यापक डॉ. सोफिया प्रियादर्शनी और प्रो. रत्न कुमार ने अनुभव सांझा करते कहा कि उन्हें ज्ञान, टेक्नोलॉजी और सभ्याचार बारे ज्ञान हासिल हुआ है, जोकि उनके विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस मौके दोनों राज्यों के विद्यार्थियों द्वारा अपने सभ्याचार की झलक पेश करता सभ्याचारक प्रोग्राम भी पेश किया गया। इस अवसर पर कंट्रोलर परीक्षाएं डॉ. बिक्रमजीत सिंह, प्रो. रशमी अरोड़ा, डॉ. कमलप्रीत कौर, डॉ. हरजीत सिंह, प्रो. मुकेश कुमार, स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी