सड़क हादसे में सात लोग जख्मी

सर¨हद नेशनल हाईवे पुलिस थाना सर¨हद के पास शनिवार दोपहर 12 बजे एक कार और टेंपों की टक्कर में कार सवार 7 लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Dec 2018 07:11 PM (IST) Updated:Sat, 08 Dec 2018 07:11 PM (IST)
सड़क हादसे में सात लोग जख्मी
सड़क हादसे में सात लोग जख्मी

फोटो-12

फोटो-13

फोटो-14

संवाद सहयोगी, सर¨हद :

सर¨हद नेशनल हाईवे पुलिस थाना सर¨हद के पास शनिवार दोपहर 12 बजे एक कार और टेंपों की टक्कर में कार सवार 7 लोग जख्मी हो गए। हादसे के तुरंत बाद सभी को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब लाया गया। दुर्घटना उस वक्त हुई जब कार चालक तरनतारन से एक विवाह समारोह से अंबाला की ओर जा रहे थे। जब वह सर¨हद थाना के नजदीक पहुंचे तो उनकी कार एक टेंपों से टकरा गई। हादसें में कार चालक सतवंत ¨सह, तरनदीप कौर, हरजीत ¨सह, गुरप्रीत कौर को ज्यादा चोट आई, जबकि सतनाम ¨सह, जपजीत ¨सह, जप कौर सभी निवासी बुलंद शहर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई। इन्हें भी मामूली चोटें आई हैं। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी