नगर कौंसिल के खिलाफ दुकानदारों ने जताया रोष

जेएनएन, अमलोह : नगर कौंसिल की ओर से अवैध कब्जा हटाए जाने से नाराज दुकानदारों ने रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 11:36 PM (IST)
नगर कौंसिल के खिलाफ दुकानदारों ने जताया रोष
नगर कौंसिल के खिलाफ दुकानदारों ने जताया रोष

जेएनएन, अमलोह : नगर कौंसिल की ओर से अवैध कब्जा हटाए जाने से नाराज दुकानदारों ने रोष जताया। मेन बाजार अमोलह के दुकानदार अभी कुमार, कृष्ण कुमार, गणेश गोयल और राज कुमार ने कहा कि वे नगर कौंसिल की तरफ से दुकानदारों विरुद्ध की गई एक तरफा कार्रवाई का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर नगर कौंसिल की तरफ से फिर इस तरह की कार्रवाई की गई तो वह नगर कौंसिल के ़िखला़फ धरना लगाने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल के कार्य साधक अफसर अमरजीत ¨सह ने दुकानों के बाहर पड़ा समान उठाने के लिए क्लर्क राजेश कुमार और क्लर्क मखण ¨सह की ड्यूटी लगाई थी और साथ ही उनकी मदद के लिए नगर कौंसिल के 20 के करीब दर्जाचार मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई थी, लेकिन उक्त कर्मचारियों की तरफ से अपने चहेते का समान नहीं उठाया गया, जोकि सड़क पर अवैध 25 फूट तक सड़क पर कब्जा किए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल रोड़ पर नाभा रोड़ पर दुकानदारों की तरफ से 30 फूट तक नाजायज कब्•ा किया हुआ है। जिनके विरुद्ध नगर कौंसिल ने कभी भी कार्रवाई करना उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि शहर में बहुत रेहड़ी वालों ने नाजायज अड्डे बनाए हुए हैं जिस कारण सारा दिन शहर की यातायात जाम रहती है। इसके इलावा शहर में कई व्यक्ति दूसरे शहरों से आ कर स्थानीय दुकानों के आगे सड़क किनारे रख कर अपना समान बेचते हैं। जिस कारण उक्त स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या हल करने के लिए प्रशासन की तरफ से शहर में किया जाने वाला वन -वे पलाण भी हवा हवाई हो गया है। इस मौके समूह दुकानदारों ने नगर कौंसिल को चेतावनी देते कहा कि दुकानदारों से पहले नाजायज तौर पर ले खडे रिक्शा रेहड़ियों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में कार्य साधक अफसर अमरजीत ¨सह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी का बाहर पड़ा समान उठाने के लिए समान के लिए टीम भेजी थी, लेकिन हो सकता है कि कुछ कर्मचारियों की तरफ से पक्षपात किया गया हो। नगर कौंसिल की प्रधान किरण सूद ने कहा कि आने वाले समय में कार्रवाई करने से पहले संबंधित दुकानदारों को नोटिस दिया जाएगा, उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी