ई-लर्निग विषय पर सात दिवसीय वर्कशॉप शुरू

फतेहगढ़ साहिब माता गुजरी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग ने ई-लर्निग विषय पर सात दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप की शुरुआत करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 12:04 AM (IST)
ई-लर्निग विषय पर सात दिवसीय वर्कशॉप शुरू
ई-लर्निग विषय पर सात दिवसीय वर्कशॉप शुरू

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब :

माता गुजरी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस विभाग ने ई-लर्निग विषय पर सात दिवसीय ऑनलाइन वर्कशॉप की शुरुआत करवाई। जिसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों और विभिन्न कॉलेजों के 50 से अधिक अध्यापकों ने हिस्सा लिया। प्रिसिपल डॉ. कश्मीर सिंह ने बताया कि वर्कशॉप का उद्देश्य विद्यार्थियों को टेक्नोलॉजी का ज्ञान देना है, क्योंकि अब तकनीकी शिक्षा का समय है। उन्होंने बताया कि इस वर्कशाप के दौरान तकनीकी माहिर विद्यार्थियों को निर्देश देंगे। उन्होंने कहा कि कॉलेज हमेशा ही विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए पर्यत्‍‌नशील रहा है और आगे भी जरूरत अनुसार वर्कशॉप लगती रहेगी।

वर्कशॉप की शुरुआत करते प्रभारी यूजीसी शिक्षाएं डॉ. हरजीत सिंह ने कहा कि यह वर्कशाप तकनीक की सभी बारीकियों जैसे कि वेब मार्केटिग, एसईओ तकनीकों के अलावा ई-लर्निग रिसोर्स बारे विद्यार्थियों को जानकारी देगी, जोकि उनके भविष्य में सहायक सिद्ध होगी। प्रो. मुकेश कुमार ने विद्यार्थियों को वेब डेवलपमेंट की विभिन्न तकनीकों बारे जानकारी दी। इस अवसर पर डीन कंप्यूटर साइंस डॉ. रश्मि अरोड़ा, प्रो. मनप्रीत कौर, प्रो. बरिदर सिंह सराओ, प्रो. ललित जोशी ने भी इसमें भाग लिया।

chat bot
आपका साथी