परिजनों ने ढूंढे हत्यारोपित, पुलिस लूट रही वाहवाही

गांव सेंपला निवासी अमनदीप सिंह (28) की हत्या के मामले में पुलिस ने 18 सितंबर को 174 की कार्रवाई कर दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:26 AM (IST)
परिजनों ने ढूंढे हत्यारोपित, पुलिस लूट रही वाहवाही
परिजनों ने ढूंढे हत्यारोपित, पुलिस लूट रही वाहवाही

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : गांव सेंपला निवासी अमनदीप सिंह (28) की हत्या के मामले में पुलिस ने 18 सितंबर को 174 की कार्रवाई कर दी थी। इसके बाद परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज से हत्यारोपितों को ढूंढ निकाला। फिर भी सात दिनों बाद पुलिस ने आरोपितों जसप्रीत सिंह निवासी लुहारमाजरा कलां और गुरदीप सिंह निवासी नंदपुर (कलौड़) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया।

अब बस्सी पठाना के डीएसपी सुखमिदर सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने का दावा करके अपनी छाती तान रहे हैं। पुलिस का कहना है कि उनकी जांच में मामला हत्या का निकला और आरोपितों को काबू किया गया।

गौरतलब है कि 18 सितंबर को अमनदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना संबंधी पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई की थी। दो दिन बाद अमनदीप के परिजनों ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हत्यारोपितों को ढूंढ निकाला था। जिसके बाद पुलिस ने अमनदीप के दादा बलवंत सिंह की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी