रागी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को किया निहाल

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : बाबा दीप ¨सह सेवा सोसायटी फतेहगढ़ साहिब की तरफ से सर¨हद फुहारा चौक नजदीक हर साल की तरह कीर्तन दरबार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:49 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 08:16 PM (IST)
रागी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को किया निहाल
रागी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को किया निहाल

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : बाबा दीप ¨सह सेवा सोसायटी फतेहगढ़ साहिब की तरफ से सर¨हद फुहारा चौक नजदीक हर साल की तरह कीर्तन दरबार करवाया गया। जिसमें सिख पंथ के महान रागी जत्थों की तरफ से संगत को गुरबानी कीर्तन के साथ जोड़ा गया। दरबार साहिब के पूर्व हेड ग्रंथी भाई जस¨वर ¨सह और फतेहगढ़ साहब के हेड ग्रंथी भाई हरपाल ¨सह ने कथा विचार कर संगत को गुरु शबद के साथ जोड़ा। रागी जत्थों में भाई सतनाम ¨सह कुहाड़का दरबार साहिब वाले, भाई मनप्रीत ¨सह कानपुरी, भाई बलदेव ¨सह बुलंदपुरी, भाई कुल¨वदर ¨सह आनंदपुर साहिब वाले, भाई ¨प्रसपाल ¨सह पटियाले वालों ने गुरबानी कीर्तन से संगत को निहाल किया। कीर्तन दरबार में पूर्व विधायक दीदार ¨सह भट्टी, समाज सेवीं जसवीर ¨सह चड्ढा, शरनजीत ¨सह मनी, पूर्व मंत्री डॉ हरबंस लाल ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया वहीं इस मौके आए मेहमानों और रागी ¨सहों को सिरोपा भेंट करके सम्मानित किया गया। मंच सचिव की भूमिका कुलवंत ¨सह राठौर ने निभाई। इस मौके दूसरे के इलावा अमनदीप ¨सह, स¨तरपाल कोहली, हरप्रीत ¨सह चड्ढा, इंदजीत ¨सह, मनमीत ¨सह, शब्द चौकी फतेहगढ़ साहिब के प्रधान त¨जदर ¨सह, परमजीत ¨सह पम्मा, हर¨वदर बब्बल, हाजी बाबा, जय ¨सह बाड़ा, अमृतपाल राजू, जगदीप ¨सह, दरबारा ¨सह आदि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी