रोजगार मेले में पहुंचे 2000 युवा

देश भगत यूनिवर्सिटी में पंजाब सरकार के सहयोग से 3 दिवसीय राज्य स्तरीय विशाल रो•ागार मेले का आयोजन हुआ। मेले के पहले दिन ही 2000 से अधिक ग्रैजुऐट और पोस्ट ग्रेजुऐट विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:11 PM (IST)
रोजगार मेले में पहुंचे 2000 युवा
रोजगार मेले में पहुंचे 2000 युवा

जागरण संवाददाता, मंडी गो¨बदगढ़ : देश भगत यूनिवर्सिटी में पंजाब सरकार के सहयोग से 3 दिवसीय राज्य स्तरीय विशाल रो•ागार मेले का आयोजन हुआ। मेले के पहले दिन ही 2000 से अधिक ग्रैजुऐट और पोस्ट ग्रेजुऐट विद्यार्थियों ने भाग लिया। जॉब मेले में मनेजमैंट, इंनिय¨रग, बिजनेस, एडमिनिस्ट्रेशन, कंप्युटर एप्लीकेशन व पत्रकारी से संबंधित 40 से अधिक कंपनियां 1600 से अधिक नौकरियों के लिए आईं। तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार ¨सह ढिल्लों ने किया। जबिक उनके साथ एडीसी जसप्रीत ¨सह, एसडीएम अमलोह आनंद सागर शर्मा, तहसीलदार नवदीप ¨सह, नायब तहसीलदार करमजीत ¨सह, बीडीपीओ रमेश कुमार, एसएचओ संदीप ¨सह व हलका विधायक काका रणदीप ¨सह पीए राम किशन भल्ला विशेष मेहमानों के तौर पर शामिल हुए।

यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ. जोरा ¨सह ने कहा कि पंजाब सरकार के सहयोग से आयोजित इस रोजगार मेले में 40 से अधिक प्रसिद्ध कंपनियां जिनमें, ¨सफ टेकनालॉजी, रिलायंस जियो, टचस्टोन, विलोवुड क्रॉप, अमर उजाला, मोबाइल आदि ने भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों द्वारा 1600 से अधिक नौकरियां ऑफर की गई हैं। मेले के दौरान कंपनियों के अधिकारियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से उमीदवारों का चयन किया जा रहा है। प्रो. चांसलर डॉ ते¨जदर कौर कौर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शैक्षिक संस्थाओं के सहयोग से आयोजित मैगा जॉब फेयर करने का प्रयास युवाओं को नौकरी के सुनिहरे अवसर प्रदान करेगा।

chat bot
आपका साथी