ऑनलाइन कक्षाओं के लिए एफडीपी और एसडीपी कार्यक्रम करवाया

फतेहगढ़ साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 11:41 PM (IST)
ऑनलाइन कक्षाओं के लिए एफडीपी और एसडीपी कार्यक्रम करवाया
ऑनलाइन कक्षाओं के लिए एफडीपी और एसडीपी कार्यक्रम करवाया

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। वाइस चांसलर डॉ. प्रितपाल सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए विद्यार्थियों की पढ़ाई को प्रभावशाली तरीके से जारी रहे, यूनिवर्सिटी अध्यापकों के लिए छह दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम और विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय विद्यार्थी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एसडीपी) करवाया गया। ऑनलाइन टीचिग लर्निग मोड के दौरान उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं का प्रयोग करने बारे जागरूक पैदा करने के लिए यह प्रोग्राम कंप्यूटर साइंस विभाग ने करवाया। डीन विद्यार्थी भलाई डॉ. सिकंदर सिंह ने बताया कि एसडीपी दौरान विद्यार्थियों को ई-लर्निग और इंटरएक्टिव प्लेटफार्मो के प्रभावशाली प्रयोग बारे अवगत करवाने के लिए सेशन करवाए गए।

विभाग प्रमुख डॉ. नवदीप कौर ने बताया कि कंप्यूटर साइंस विभाग के फैकल्टी सदस्यों और विभिन्न यूनिवर्सिटियों और संस्थाओं के माहिरों ने एफडीपी के ऑनलाइन सेंशनों का संचालन किया। जिसमें सहायक प्रो. इंजीनियर कमलजीत कौर, इंजीनियर अमनदीप कौर, प्रो. आशा रानी गुज्जरांवाला गुरु नानक खालसा कॉलेज लुधियाना, डॉ. तेजिदरपाल सिंह सहायक प्रोफेसर यूबीएस पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ और डॉ. जितेंद्र ग्रोवर प्रोफेसर पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने शिरकत की।

chat bot
आपका साथी