अकाली उम्मीदवार के हक में किया चुनाव प्रचार

लोकसभा हलका फतेहगढ़ साहिब से शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के उम्मीदवार दरबारा सिंह गुरु के हक में अकाली दल के जिला सीनियर उपाध्यक्ष विक्की पनैचा और मनिदर सिंह मांगट ने गांव पनैचा संघोल ध्यानूंमाजरा कालेवाल और अन्य गांवों में जाकर वोट मांगे और कांग्रेस सरकार के झूठे वादों से लोगों को अवगत करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 08 May 2019 12:52 AM (IST)
अकाली उम्मीदवार के हक में किया चुनाव प्रचार
अकाली उम्मीदवार के हक में किया चुनाव प्रचार

संवाद सूत्र, खमाणों : लोकसभा हलका फतेहगढ़ साहिब से शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के उम्मीदवार दरबारा सिंह गुरु के हक में अकाली दल के जिला सीनियर उपाध्यक्ष विक्की पनैचा और मनिदर सिंह मांगट ने गांव पनैचा, संघोल, ध्यानूंमाजरा, कालेवाल और अन्य गांवों में जाकर वोट मांगे और कांग्रेस सरकार के झूठे वादों से लोगों को अवगत करवाया। इस अवसर पर अमन, जसवीर सिंह, हैप्पी, जसवीर, दिलवर, बिदर, देवेंद्र, पवित्र सिंह, हरप्रीत सिंह, चंदन सुखपाल आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी