कानून नहीं सियासत, अकालियों से दोस्ती और आप से वैर, देंगे जवाब

सरहिद पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में नाम आने पर कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का चार सितंबर को पुतला फूंकने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं व वालंटियरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का मामला गरमा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 11:52 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 11:52 PM (IST)
कानून नहीं सियासत, अकालियों से दोस्ती और आप से वैर, देंगे जवाब
कानून नहीं सियासत, अकालियों से दोस्ती और आप से वैर, देंगे जवाब

संवाद सहयोगी, सरहिद : पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में नाम आने पर कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत का चार सितंबर को पुतला फूंकने वाले आम आदमी पार्टी के नेताओं व वालंटियरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का मामला गरमा गया है। इसे लेकर आप नेताओं ने पुलिस पर सियासी दबाव में कार्रवाई का आरोप लगाया और कहा कि यह कानून नहीं सियासत काम कर रही है। अकालियों से दोस्ती और आप से वैर किया जा रहा है। इसका जवाब हर हालत में दिया जाएगा। अकालियों से दोस्ती की बात इसलिए कही गई कि धर्मसोत के मामले में अकाली दल ने भी प्रदर्शन किए थे। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। आप नेता एडवोकेट लखवीर सिंह राय, गुरविदर सिंह व प्रदीप मल्होत्रा ने कहा कि चार सितंबर को पार्टी के तय कार्यक्रम अनुसार पंजाब भर में स्कॉलरशिप घोटाले की जांच करवाने व आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने के लिए जिला अधिकारियों को मांगपत्र दिए गए थे। फतेहगढ़ साहिब में भी नियमों के तहत डेढ़ दर्जन के करीब वॉलंटियरों ने पुतला फूंका था और बाद में पांच वॉलंटियर ज्ञापन देने डीसी के पास गए थे। पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन स्थल पर मौजूद लोगों को आप वॉलंटियर दिखाकर एफआइआर दर्ज कर दी। वे गिरफ्तारियां देने को तैयार हैं। पुलिस आकर उन्हें गिरफ्तार करे और इस मामले में जमानत नहीं लेंगे।

chat bot
आपका साथी