मंदिर कमेटी के सदस्यों से मारपीट मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

संसू बस्सी पठाना बस्सी पठाना के राम मंदिर में चल रहे अखाड़े की जगह तबदील करने को लेकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jul 2019 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jul 2019 05:18 PM (IST)
मंदिर कमेटी के सदस्यों से मारपीट मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मंदिर कमेटी के सदस्यों से मारपीट मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

संसू, बस्सी पठाना : बस्सी पठाना के राम मंदिर में चल रहे अखाड़े की जगह तबदील करने को लेकर मंदिर कमेटी व पहलवानों में हुए झगड़े के बाद बस्सी पठाना पुलिस ने पहलवान गुट के सात लोगों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला राम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिगला के बयान के आधार पर दर्ज किया है। जिसमें पुलिस ने पहलवान गुट के अरुण कुमार, महिदर कुमार, दीपक वर्मा, गुरवीर सिंह गोल्डी, दीपक, मनोज बांडा, सोनू पाठक, बिशु मल्होत्रा पर आपराधिक 379बी, 341, 323, 149 के तहत कार्रवाई की है। अपने बयान में शिकायतकर्ता सुरजीत सिगला ने बताया कि राम मंदिर में बने अखाड़े पर बिना वजह 15-20 लोग आते है। जिस पर उनको ऐतराज था। इस मामले को लेकर पुलिस चौकी बस्सी पठाना में दोनों पक्षों को लेकर फैसला भी हो गया था। लेकिन चौकी से बाहर आते है पहलवान गुट के उक्त लोगों ने कमेटी सदस्यों से मारपीट की पुलिस द्वारा इस मामले में एक व्यक्ति के गिरफ्तार किए जाने की सूचना है।

chat bot
आपका साथी