पीआइएमटी के 16 विद्यार्थियों ने अच्छा स्थान पाया

मंडी गोबिदगढ़ के जीटी रोड इलाके स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के 16 छात्रों ने आइकेजी पीटीयू में अप्रैल 201

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 May 2019 07:05 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:37 AM (IST)
पीआइएमटी के 16 विद्यार्थियों ने अच्छा स्थान पाया
पीआइएमटी के 16 विद्यार्थियों ने अच्छा स्थान पाया

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : मंडी गोबिदगढ़ के जीटी रोड इलाके स्थित पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के 16 छात्रों ने आइकेजी पीटीयू में अप्रैल 2018 की परीक्षाओं में यूनिवर्सिटी शानदार पोजीशन हासिल की हैं। संस्था की डायरेक्टर डॉ. मनीषा गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्स में बीएसएस (एटीएचएम) और बीसीए के 16 विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में पोजीशन हासिल की। इसमें बीएससी (एटीएचए) 6वें सेमेस्टर की अमनदीप कौर, अंग्रेज सिंह, अनु रानी, गुरप्रीत कौर, मनप्रीत कौर और यशविदर कौर ने पहली पोजीशन हासिल की है। बीएससी (एटीएचए ) 6वें सेमेस्टर की जैबुनिशा ने दूसरी, बीएससी (एटीएचए) चौथे सेमेस्टर की रुकसार बानो और बीसीए 6वें सेमेस्टर की संदीप कौर ने तीसरी पोजीशन हासिल की। इसी प्रकार बीएससी (एटीएचए) 4वें सेमेस्टर की मीनाक्षी धीमान ने 5वीं, प्रभजोत कौर ने 6वीं और बीसीए चौथे सेमेस्टर की नवजोत कौर ने भी 6वीं पोजीशन हासिल की। बीएससी(एटीएचए) चौथे सेमेस्टर की कमलजीत कौर ने 8वीं पोजीशन हासिल की। बीएससी (एटीएचए) दूसरे सेमेस्टर की अमनजोत कौर, बीसीए 6वें सेमेस्टर की जसविदर कौर और मुक्ति ने 10वीं पोजीशन हासिल कर पीआइएमटी का नाम रोशन किया है। डायरेक्टर मनीषा गुप्ता ने सभी स्टाफ सदस्यों और सभी छात्रों को बधाई दी देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

chat bot
आपका साथी