खरीद एजेंसियों ने खरीदा 100 प्रतिशत धान : डीसी

जिले की मंडियों में अब तक 4 लाख 15 हजार 61 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है जिसकी विभिन्न खरीद एजेंसियों और व्यापारियों ने 100 प्रतिशत खरीद की है। डिप्टी कमिशनर शिवदुलार ¨सह ढिल्लों ने बताया कि मंडियों में आज तक 4 लाख 13 हजार 727 मीट्रिक टन धान की लि¨फ्टग करवाई गई है और खरीदे गए धान की अदायगी के तौर पर किसानों को 712.47 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 08:13 PM (IST)
खरीद एजेंसियों ने खरीदा 100 प्रतिशत धान : डीसी
खरीद एजेंसियों ने खरीदा 100 प्रतिशत धान : डीसी

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिले की मंडियों में अबतक 4 लाख 15 हजार 61 मीट्रिक टन धान की आमद हुई है जिसकी विभिन्न खरीद एजेंसियों और व्यापारियों ने 100 प्रतिशत खरीद की है। डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार ¨सह ढिल्लों ने बताया कि मंडियों में शुक्रवार तक 4 लाख 13 हजार 727 मीट्रिक टन धान की लि¨फ्टग करवाई गई है और खरीदे गए धान की अदायगी के तौर पर किसानों को 712.47 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।

जिसमें पनग्रेन ने 1 लाख 49 हजार 278 मीट्रिक टन, मार्कफेड ने 93 हजार 517, पनसप ने 1 लाख 6311, वेयर हाऊस ने 24 हजार 279, पंजाब एग्रो ने 40 हजार 76 टन, एफसीसीआई ने 1549 मीट्रिक टन और व्यापारियों ने 51 मीट्रिक टन धान की खरीद की है।

chat bot
आपका साथी