एटीएम का पार्सल खोला तक नहीं और खाते से गायब हो गए 30 हजार

खमाणों संघोल गांव के रसेवानिवृत्त सूबेदार अमर सिंह के बैंक खाते से 30 हजार रुपये गायब हो गए। इसका पता उन्हें उस समय लगा जब वे पेंशन की रकम लेने बैंक पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:10 AM (IST)
एटीएम का पार्सल खोला तक नहीं और खाते से गायब हो गए 30 हजार
एटीएम का पार्सल खोला तक नहीं और खाते से गायब हो गए 30 हजार

संवाद सूत्र, खमाणों : संघोल गांव के रसेवानिवृत्त सूबेदार अमर सिंह के बैंक खाते से 30 हजार रुपये गायब हो गए। इसका पता उन्हें उस समय लगा जब वे पेंशन की रकम लेने बैंक पहुंचे। कॉपी में एंट्रियां कराने पर 30 हजार रुपये कम थे। अमर सिंह ने बताया कि उनका खाता यूको बैंक अनाज मंडी शाखा में है। 30 अगस्त को एटीएम व चेकबुक हासिल की। लेकिन एटीएम वाला पार्सल खोला तक नहीं था। 21 सितंबर को बैंक जाने पर पता चला कि उनके खाते से 11 सितंबर को एटीएम से तीन बार दस-दस हजार रुपये निकले हैं। बैंक की मैनेजर गुरिदर कौर ने कहा कि वे लोकेशन पता करके एटीएम की सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगे कि कौन खाते से रकम लेकर गया है। अभी पुलिस में शिकायत नहीं की है।

chat bot
आपका साथी