सीएए के खिलाफ मुस्लिम भाईचारे ने मनाया काला दिवस

सिटीजन एमैंडमैंट एक्ट नेशनल रजिस्टर ऑफ सीटिजनस एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की गुंडागर्दी विरुद्ध जिले भर में विभिन्न जगहों पर मुस्लिम भाईचारे ने एकजुट होकर हाथों में काले बैनर व काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 06:14 AM (IST)
सीएए के खिलाफ मुस्लिम भाईचारे ने मनाया काला दिवस
सीएए के खिलाफ मुस्लिम भाईचारे ने मनाया काला दिवस

जागरण टीम, फतेहगढ़ साहिब : सिटीजन एमैंडमैंट एक्ट, नेशनल रजिस्टर ऑफ सीटिजनस एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की गुंडागर्दी विरुद्ध जिले भर में विभिन्न जगहों पर मुस्लिम भाईचारे ने एकजुट होकर हाथों में काले बैनर व काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया। इस मौके उन्होंने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार विरुद्ध नारेबाजी भी की। मंडी गोबिदगढ़ में जहां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह की उपस्थिति में नायब तहसीलदार हरमिदर सिंह सिद्धू को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया तो वहीं खमाणों में मुसलिम भाईचारे के नेताओं ने एसडीएम खमाणों परमजीत सिंह को देश के राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंप कर इसे तुरंत रद्द करने की मांग की।

प्रर्दशन की अगुवाई करते हुए नईम अहमद, शेर अली, नजीर मोहम्मद, मेहरबान अली, सलामदीन, इनायत मोहम्मद, मोहम्मद युसूफ, इशतियाक हुसैन, गुरजार मोहम्मद, नौशाद हुसैन, ताज मोहम्मद, सदीक मोहम्मद, जुल्फकार अली, इरफान अली, डॉ. इशतिहाक, असगर हुसैन, नाजर अली, सितार मोहम्मद, मेजर खान आदि ने संयुक्त रूप से कहा कि केंद्र सरकार देश के अलपसंख्यकों के हकों को समाप्त करने की नीति पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में कई धर्मो के लोग शांतिपूर्वक रह रहे है, लेकिन सरकार द्वारा धर्म के नाम पर देश को बांटने की कोशिश की जा रही है। जिसे वह कभी भी सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह विरोध लुधियाना की जामा मसजिद के शाही इमाम हबीबुर रहमान सानी साहिब के आदेश पर किया गया। जिसमें मुसलिम समुदाय के अलावा विभिन्न वर्गों के लोग भी शामिल हुए। इस अवसर पर अली हुसैन, बरकत अली, याशीन, रफीक, फतेहदीन, जमील, डॉ. सलीम, यूसफ, सतार मुहम्मद, अबदल गनी, लतीफ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी