सांसद डाक्टर अमर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से की मुलाकात

लोकसभा हलका फतेहगढ़ साहिब से सांसद डा. अमर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से मुलाकात की और उनसे अपने निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले सभी सिविल अस्पतालों के लिए बड़ी क्षमता के प्रेशर स्विंग एडसोर्पशन (पीएसए) आक्सीजन प्लांट स्वीकृत करने का अनुरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 04:30 PM (IST)
सांसद डाक्टर अमर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से की मुलाकात
सांसद डाक्टर अमर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से की मुलाकात

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : लोकसभा हलका फतेहगढ़ साहिब से सांसद डा. अमर सिंह ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से मुलाकात की और उनसे अपने निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले सभी सिविल अस्पतालों के लिए बड़ी क्षमता के प्रेशर स्विंग एडसोर्पशन (पीएसए) आक्सीजन प्लांट स्वीकृत करने का अनुरोध किया।

डा. सिंह ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों के मामलों को देखते हुए यह आवश्यक है कि सभी प्रमुख सरकारी अस्पताल आक्सीजन की आपूर्ति में आत्मनिर्भर हों। अब तक उपलब्ध सर्वोत्तम संयंत्र डीआरडीओ पीएसए आक्सीजन संयंत्र थे जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किया जा रहा है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से फतेहगढ़ साहिब निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले अस्पतालों के लिए आक्सीजन कंसंट्रेटर, आक्सीजन सिलेंडर और अन्य आवश्यक उपकरण भी स्वीकृत करने का अनुरोध करने का अनुरोध किया।

chat bot
आपका साथी