जिले में लगेंगे मेगा रोजगार मेले, छह हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी

एडीसी कम मुख्य कार्यकारी अफसर जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो ने मेगा जॉब फेयर को लेकर की बैठक।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:33 AM (IST)
जिले में लगेंगे मेगा रोजगार मेले, छह हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी
जिले में लगेंगे मेगा रोजगार मेले, छह हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : एडीसी कम मुख्य कार्यकारी अफसर जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो जसप्रीत सिंह ने कहा है कि खुशहाली के रक्षक जिले के बेरोजगारों को 19 से 30 सितंबर तक लगने वाले मेगा रोजगार मेलों के बारे में अधिक से अधिक जागरुक करें, ताकि बेरोजगार नौजवान इन रोजगार मेलों में रोजगार हासिल कर सके। वह बचत भवन में खुशहाली के रक्षकों के साथ मेगा रोजगार मेलों संबंधी बुलाई बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में जिले के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी जहां रोजगार मेले लगाए जाने है के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और मेगा रोजगार मेलों पुख्ता प्रबंध किए जा सके। उन्होंने बताया कि इन रोजगार मेलों में 6100 के करीब पदों के लिए नौजवानों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन रोजगार मेलों में शिक्षित और अशिक्षित बेरोजगार नौजवान भाग लेकर रोजगार हासिल कर सकते है। एडीसी जसप्रीत सिंह ने बताया कि इन मेगा रोजगार मेलों में एचडीएफसी, जोमैटो, स्विगी, मैक्स इंश्योरेस, टेली परफॉर्मेस और ब्लू चिप जैसी देश की 40 से अधिक नामवर कंपनियां और जिले के उद्यमी पहुंचकर बेरोजगार नौजवानों का नौकरी के लिए चयन करेंगे। इस अवसर पर सहायक कमिश्नर चरनजीत सिंह, अरविदर कौर, जसविदर सिंह, राहुल वोहरा व आदि उपस्थित थे। जिले में यहां लगेंगे रोजगार मेले

एडीसी ने बताया कि जिले में पहला रोजगार मेला 19 और 20 सितंबर को देश भगत यूनिवर्सिटी, गोबिदगढ़ में लगाया जाएगा। 24 सितंबर को माता गुजरी कॉलेज फतेहगढ़ साहिब। 26, 27 और 28 सितंबर को रिमट यूनिवर्सिटी मंडी गोबिदगढ़ और 30 सितंबर को कोर्डिया कॉलेज संघोल में मेगा रोजगार मेला लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी