दर्जी की बेटी मनजोत कौर ने फतेहगढ़ साहिब में किया टाप

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के दसवीं कक्षा के परिणाम में खमाणो के सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मनजोत कौर ने जिला फतेहगढ़ साहिब में 98.31 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jul 2022 06:24 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jul 2022 06:24 PM (IST)
दर्जी की बेटी मनजोत कौर ने  फतेहगढ़ साहिब में किया टाप
दर्जी की बेटी मनजोत कौर ने फतेहगढ़ साहिब में किया टाप

रविद्र सिंह सिद्धू, खमाणो

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के दसवीं कक्षा के परिणाम में खमाणो के सरकारी स्मार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मनजोत कौर ने जिला फतेहगढ़ साहिब में 98.31 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया। फतेहगढ़ साहिब निवासी मनप्रीत सिंह की बेटी मनजोत कौर ने कहा कि वो आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ व अपनी मेहनत को किया। मनजोत कौर के पिता मनप्रीत सिंह दर्जी का काम करते हैं, वहीं, माता कुलविंदर कौर गृहिणी हैं। मनजोत ने कहा कि वह पढ़ाई करके इंजीनियर बनना चाहती है।

इसी स्कूल के सहराब सिंह जवंधा ने 97.69 प्रतिशत अंक हासिल कर फतेहगढ़ साहिब जिले में दूसरा स्थान पाया। सहराब के पिता अरमिंदर दास सरकारी अध्यापक हैं और माता कमलजीत कौर गृहिणी हैं। स्कूल की प्रिसिपल कविता मित्तल ने कहा कि स्कूल स्टाफ और बच्चों की कड़ी मेहनत के कारण ही आज बच्चों ने जिला स्तर पर स्थान हासिल करके स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रौशन किया है। उन्होंने स्कूल स्टाफ, बच्चों और उनके अभिभावकों को उपरोक्त स्थान हासिल करने पर बधाई दी। इस अवसर पर पूजा शर्मा, रितु (दोनों कक्षा प्रभारी), जगजीत सिंह, बलजीत सिंह, अमृत सिंह, मनदीप कौर, करमजीत कौर, पूनम कुमारी, मंजीत कौर, छात्र मनजोत कौर के पिता मनप्रीत सिंह और कुलविदर कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी