आरटीआई का दो दिवसीय प्रशिक्षण कैंप संपन्न

महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट आफ एडमिस्ट्रेशन (मगसीपा) पंजाब के क्षेत्रीय केंद्र पटियाला द्वारा भारत सरकार के परसोनल और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सहयोग के साथ सूचना अधिकार एक्ट 2005 का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रोग्रम बचत भवन में करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 07:41 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 07:41 PM (IST)
आरटीआई का दो दिवसीय प्रशिक्षण कैंप संपन्न
आरटीआई का दो दिवसीय प्रशिक्षण कैंप संपन्न

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडमिस्ट्रेशन (मगसीपा) पंजाब के क्षेत्रीय केंद्र पटियाला द्वारा भारत सरकार के परसोनल और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सहयोग के साथ सूचना अधिकार एक्ट (आरटीआई) 2005 का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रोग्राम बचत भवन में करवाया गया। समारोह की अध्यक्षता सहायक कमिश्नर (जनरल) चरनजीत ¨सह ने की। जिसमें विभिन्न विभागों के लोग सूचना अफसरों, सहायक लोग सूचना अफसरों और लगभग 30 अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। चरनजीत ¨सह सहायक कमिश्नर ने अधिकारी और कर्मचारी को सर्टिफिकेट बांटे। उन्होंने कहा कि सूचना अधिकार एक्ट लागू होने से जहां सरकारी काम में पारदर्शिता बढ़ी है वहीं सरकारी विभाग अधिकारी और कर्मचारी की जवाबदेही में भी विस्तार हुआ है।

इस मौके पर मगसीपा के आरटीआई के कोर्स डायरेक्टर जरनैल ¨सह ने बताया कि मगसीपा द्वारा आरटीआई के बारे में ऐसे 90 प्रशिक्षण प्रोग्राम प्रदेश में जिला स्तर और तहसील स्तर पर नुक्कड़ नाटकों द्वारा करवाए जा रहे हैं।

इस मौके पर विषय-माहिर डीसी गुप्ता, आईडीएए, (रिटा.), डॉ शिव कुमार डोगरा, कोआर्डिनेटर ऑफ लॉ और डॉ वैशाली ठाकुर, प्रो ऑफ लॉ पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सैंटर लुधियाना यशपाल मानवी, सहायक डायरैक्टर सेवामुक्त पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग और एकता गुप्ता, रिर्सच एसोसिएट, मगसीपा की तरफ से सूचना अधिकार एक्ट की पृष्टभूमि, इसकी विशेषता, जनतक अथॉरिटी द्वारा पीआईओ और एपीआईओ की नियुक्ति, जानकारी प्राप्त करने के लिए विनती और विनती का निपटारा, खुलासे से छूट, तीसरा पक्ष, राज सूचना कमीशन का संविधान, सेवा नियम और शर्त, राज सूचना कमीशन में शिकायत और अपील दायर करने बारे, मुआवजें की सजा और ग्रांट, आरटीआई. कानून का उल्लंघन के प्रभाव, अदालतों का अधिकार क्षेत्र, आरटीआई. एक्ट से छूट वाली संस्था बारे, पंजाब आरटी रूल, 2017, केस स्ट्डी और प्रश्न-उत्तर के साथ भागीदारें को सूचना अधिकार एक्ट 2005 बारे भरभूर जानकारी दी गई। जिस पर भागीदारें की तरफ से संतुष्टि जताई गई।प्रोग्राम के पहले दिन अमरजीत ¨सह सोढी, प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर, मगसीपा क्षेत्रीय केंद्र पटियाला की तरफ से प्रशिक्षण प्रोग्राम के शेड्यूल बारे जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी