आधे घंटे में ढूंढी लापता बच्चियां

संवाद सहयोगी सरहिद थाना सरहिद पुलिस ने हमायूंपुर सरहिद की लापता दो छोटी बच्चियों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 06:11 PM (IST)
आधे घंटे में ढूंढी लापता बच्चियां
आधे घंटे में ढूंढी लापता बच्चियां

संवाद सहयोगी, सरहिद : थाना सरहिद पुलिस ने हमायूंपुर सरहिद की लापता दो छोटी बच्चियों को आधे घंटे में ढूंढ कर परिजनों के हवाले किया है। डीएसपी रमिदर सिंह काहलों ने कि बताया कि थाना सरहिद में बच्चियों के माता पिता जोकि हुमायूंपुर सरहिद में मसाले वाली गली में रहते हैं। उन्होंने सुबह दस बजे के करीब थाना सरहिद में सूचना दी कि उनकी दो छोटी बच्चियां  आलिना (11) पुत्री मौलवी अब्दुल रहमान और मुस्कान (8) पुत्री मुहम्मद जिशान घर से सुबह छह बजे के नजदीक डेयरी पर दूध लेने गई थीं। परंतु घर नहीं लौटीं। दोनों बच्चिसां मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में जाती दिखाई दीं थीं। जिसपर पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए इंस्पेक्टर रजनीश सूद की अगुवाई में चार पुलिस की टीमें बनाई और दोनों को ढूंढने के लिए शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थानों पर ढूंढने के लिए उक्त पुलिस टीमों ने चेकिंग की। जब गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में पूछताछ की तो एक व्यक्ति से पता चला कि दोनों बच्चियों को गुरुद्वारा साहिब में घूम रही है और पुलिस पार्टी के ढूंढने उपरांत दोनों बच्चियों को गुरुद्वारा साहिब से ढूंढकर परिजनों के हवाले कर दिया। इस अवसर पर एसएचओ रजनीश सूद, मुख्य मुंशी राजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी