अच्छे लायन लीडरों से समाज सेवा बढेगी : कपूर

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़ लायंस क्लब इंटरनेशनल का मेंबर होने के नाते खुद को एक रोल म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 03:01 AM (IST)
अच्छे लायन लीडरों से समाज सेवा बढेगी : कपूर
अच्छे लायन लीडरों से समाज सेवा बढेगी : कपूर

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़

लायंस क्लब इंटरनेशनल का मेंबर होने के नाते खुद को एक रोल मॉडल के रूप में मानते हुए हमें समाज सेवा में भरसक प्रयास करने की जरूरत है। जिसके लिए हमें नए मेंबर और लीडरशिप बढ़ानी होगी। उक्त विचार लायंस क्लब इंटरनेशनल के पास्ट डायरेक्टर एमजेएफ लायन एस्यपॉल कपूर ने जिमखाना में लायन जिला 321एफ की तरफ से रखे जीएमटी और जीएलटी सेमिनार में बोलते हुए रखे। यह भी कहा कि हर मेंबर का बड़ा महत्व है क्योंकि उनके योगदान कारण ही कार्यों का सेहरा गवर्नर व ऊपरी टीम के सिर पर बंधता है। इस लिए अच्छे क्वॉलटी सदस्यों को लायन क्लबों में लाने के साथ हमें दूसरे को आगे लाना चाहिए, क्योंकि अच्छे लायन लीडरों के आने साथ लायनिजम ओर भी आगे बढ़ेगी। इससे पहले सेमिनार को संबोधित करते आशु कपूर ने कहा कि हर लायन मेंबर को एक संकल्प जरूर लेना चाहिए, ताकि इस जीवन में कुछ ऐसा करो या हो जाए जोकि दूसरे लायन मेंबर के लिए भी एक समाज के रोल मॉडल हो । हर लायन मेंबर अच्छे कामों के द्वारा ही अपने जीवन में अच्छा मशहूर बना सकते हैं जिसकी कई मिसालों इतिहास में दर्ज हैं। इस मौके जिला गवर्नर एमजेएफ योगेश सोनी, वीडीजी टू एमजेएफ लायन बी¨रदर सोहल, पास्ट जिला गवर्नर लायन डा. मनमोहन कौशल, पास्ट जिला गवर्नर स्वर्णजीत ¨सह बगली ने भी अपने विचारों में भरोसा दिलाया कि इस जिले में कई लायन लीडर लायनिजम दिए जिन्होंने अच्छे मील पत्थर स्थापित किए और आगे भी यह जारी रहेंगे, जबकि मेंबरशिप में भी ग्रोथ अच्छी है। इस मौके रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन महेश पाठक, डीसीएस एमजेएफ लायन गोपाल कृष्ण शर्मा, जोन चेयरपर्सन लायन किरपाल ¨सह बंमरा, एमजेएफ लायन राजेश गुप्ता, लायन डीके सूद के इलावा बड़ी संख्या में खन्ना, बसी पठानां, सर¨हद , मंडी गो¨बदगढ़ के विभिन्न क्लबों में आए लायन पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी