ऑटोमैटिक सेंसर सैनिटाइजर मशीन का शुभारंभ

बस्सी पठाना कार्यकारी अधिकारी मनजीत सिंह ढींडसा ने नगर कौंसिल कार्यालय में ऑटोमैटिक सेंसर सैनिटाइजर मशीन का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 11:52 PM (IST)
ऑटोमैटिक सेंसर सैनिटाइजर मशीन का शुभारंभ
ऑटोमैटिक सेंसर सैनिटाइजर मशीन का शुभारंभ

संवाद सूत्र, बस्सी पठाना : कार्यकारी अधिकारी मनजीत सिंह ढींडसा ने नगर कौंसिल कार्यालय में ऑटोमैटिक सेंसर सैनिटाइजर मशीन का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस मशीन के नीचे केवल अपने दोनों हाथ लाने की जरूरत है और मशीन ऑटोमैटिक तरीके से हाथ को सैनिटाइज कर देती है। इस तरह मशीन को भी हाथ लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले नगर कौंसिल में स्वच्छता मिशन का एक कर्मचारी पॉजिटिव आ गया था, जिसके चलते कार्यालय के मुलाजिमों व यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सैनिटाइजेशन प्रक्रिया बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कौंसिल के कर्मचारियों द्वारा रोजाना वार्ड स्तर पर शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर जसविदर कौर, जसप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, कौंसिल कर्मचारी रणधीर सिंह धीरा, मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी