केंद्र में भाजपा की जीत पर बांटे लड्डू

देशभर में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के चलते मिशन मोदी टीम द्वारा लोहानगरी के मोतिया खान इलाके में कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर मुबारकबाद दी। इस मौके राकेश गुप्ता व रविदर सिंह पदम ने कहा कि पीएम मोदी पर देशवासियों ने जो विश्वास दिखाया है उससे साफ है कि देश को बांटने वालों से लोग कोसों दूर रहना चाहते हैं वह एक सशक्त भारत तथा एक ताकतवर प्रधानमंत्री को प्यार करते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 06:46 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:46 PM (IST)
केंद्र में भाजपा की जीत पर बांटे लड्डू
केंद्र में भाजपा की जीत पर बांटे लड्डू

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : देशभर में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के चलते मिशन मोदी टीम द्वारा लोहानगरी के मोतिया खान इलाके में कार्यकर्ताओं को लड्डू खिलाकर मुबारकबाद दी। इस मौके राकेश गुप्ता व रविदर सिंह पदम ने कहा कि पीएम मोदी पर देशवासियों ने जो विश्वास दिखाया है उससे साफ है कि देश को बांटने वालों से लोग कोसों दूर रहना चाहते हैं वह एक सशक्त भारत तथा एक ताकतवर प्रधानमंत्री को प्यार करते हैं। इस अवसर पर गुरबचन टिका, दीपक पाठक, राजन कक्कड़, विवेक गोयल व अन्य उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी