प्रभजोत का गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मान

ऑल इंडिया गेम्स फेडरेशन की तरफ से श्री मुक्तसर साहिब में करवाए गए ऑल इंडिया खेल कप-201

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 07:37 PM (IST)
प्रभजोत का गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मान
प्रभजोत का गोल्ड मेडल जीतने पर सम्मान

संवाद सूत्र, अमलोह : ऑल इंडिया गेम्स फेडरेशन की तरफ से श्री मुक्तसर साहिब में करवाए गए ऑल इंडिया खेल कप-2018 में अमलोह के गांव ऊंची रुड़की निवासी प्रभजोत ¨सह सिद्धू ने मुक्केबाजी में गोल्ड मैडल जीता है। मंगलवार को गांव पहुंचने पर प्रभजोत ¨सह का गांववासियों ने जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान ब्लॉक समिति सदस्य गुरमीत ¨सह ने कहा कि बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अपने बच्चे को खेलों की तरफ भी प्रेरित करना चाहिए ताकि उनकी सेहत तंदरुस्त, शरीर का विकास पर समाज में पनप रही असामाजिक बुराईयों से दूर रखा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि खिलाड़ी प्रभजोत ¨सह सिद्धू ने गांव उच्ची रुड़की का नाम ही नहीं चमकाया बल्कि पूरे जिले और अपने माता-पिता का नाम भी रौशन किया है। इस मौके पर प्रभजोत ¨सह का गांव वासियों ने भी सम्मान चिह्न देकर विशेष तौर पर सम्मान किया। इस दौरान गुरमेल ¨सह मेली पहलवान, एडवोकेट हर¨जदर ¨सह ¨टका के अलावा गांववासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी