ज्योग्रॉफी विभाग के विद्यार्थियों की इसरो में सफलता

माता गुजरी कॉलेज के ज्योग्रॉफी विभाग के विद्यार्थियों ने भारती स्पेस रिसर्च संगठन देहरादून की तरफ से रिमोट सेंसिग भूगोलिक सूचना तकनीक और ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट विषय पर आयोजित किये गए कोर्स में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 08:14 PM (IST)
ज्योग्रॉफी विभाग के विद्यार्थियों की इसरो में सफलता
ज्योग्रॉफी विभाग के विद्यार्थियों की इसरो में सफलता

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : माता गुजरी कॉलेज के ज्योग्रॉफी विभाग के विद्यार्थियों ने भारती स्पेस रिसर्च संगठन देहरादून की तरफ से रिमोट सेसिंग, भूगौलिक सूचना तकनीक और ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट विषय पर आयोजित किये गए कोर्स में भाग लिया। चार महीने के कोर्स के दौरान देश के माहिरों ने विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान, ज्योग्रॉफी और सेटेलाइट आधरित सूचना प्रणाली पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कॉलेज के डायरेक्टर प्रिसिपल डॉ कश्मीर सिंह ने ज्योग्रॉफी विभाग के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मनुष्य द्वारा बनाये उपग्रहो के कारण मानव जिदगी के हर क्षेत्र में क्रांति आई है। इस आधुनिक तकनीक ने ही स्मार्ट फोन, मौसम विज्ञान के अध्यन और खोज क्षेत्रों में नयी संभावनाएं पैदा हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी खोज देश के लिए हमेशा अहम है और विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए खगोल विज्ञान के विषयों में हिस्सा लेना चाहिए। इसरो की तरफ से राहुल कुमार, सेलेश मिश्रा, इंद्रपाल सिंह, जसकरण सिंह, अंजलि वर्तिया, पूजा शर्मा,सपना वर्तिया, मेघा कक्कड़, सिमरनदीप कौर, प्रभजोत कौर और तलविदर सिंह को विशेष सर्टिफिकेट दिए गए।

chat bot
आपका साथी