दो सड़क हादसों में चार लोग हुए घायल

जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 12:10 AM (IST)
दो सड़क हादसों में चार लोग हुए घायल
दो सड़क हादसों में चार लोग हुए घायल

संवाद सहयोगी, सरहिद : जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गए। बडाली आला सिंह के पास हुए हादसे में इनोवा कार ने एक्टिवा सवार दो लोगों और साइकिल सवार व्यक्ति को चपेट में लेते हुए घायल कर दिया। घायलों की पहचान नागर सिंह निवासी कालेमाजरा, प्रेम सिंह व अजय निवासी मोहाली के तौर पर हुई। जानकारी के अनुसार नागर सिंह साइकिल पर जा रहा था। प्रेम व अजय एक्टिवा पर सवार थे। बडाली आला सिंह के पास इनोवा कार ने इन्हें टक्कर मार दी। घायलों को सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब भर्ती करवाया गया। पुलिस ने इनोवा को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। उधर, बहादुरगढ़ के पास दो कारों की टक्कर में एक चालक घायल हो गया। घायल की पहचान सुखविदर सिंह निवासी बहादुरगढ़ के रूप में हुई। वह अपनी कार में सरहिद से गांव को जा रहा था तो पीछे से आ रही अन्य कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने सुखविदर सिंह की शिकायत पर आरोपित करणजीत सिंह निवासी बस्सी पठाना के खिलाफ लापरवाही के ड्राइविग का मामला दर्ज किया है।

------

सड़क हादसे में व्यक्ति घायल

जागरण संवाददाता, पटियाला : थाना जुल्का इलाके में सड़क हादसे में एक व्यक्ति जख्मी हो गया, जिसकी पहचान शेर सिंह निवासी गांव भंबुआ के रूप में हुई है। शेर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शेर सिंह के अनुसार 19 नवंबर को घरेलू काम से गांव मिहोण जा रहा था, जहां रास्ते में आरोपित ने लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मार उसे जख्मी कर दिया।

chat bot
आपका साथी