गांव बालपुर की पांच एकड़ जमीन से कब्जा हटाया

पंजाब सरकार की ओर से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने की कड़ी में जिला फतेहगढ़ साहिब के अधीन गांव बालपुर की पांच एकड़ और एक कनाल जमीन से अवैध कब्जा छुड़वाया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Aug 2022 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 12 Aug 2022 06:05 PM (IST)
गांव बालपुर की पांच एकड़ जमीन से कब्जा हटाया
गांव बालपुर की पांच एकड़ जमीन से कब्जा हटाया

जागरण सवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब सरकार की ओर से सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने की कड़ी में जिला फतेहगढ़ साहिब के अधीन गांव बालपुर की पांच एकड़ और एक कनाल जमीन से अवैध कब्जा छुड़वाया है। यह जानकारी वन विभाग की वन मंडल अधिकारी विद्यासागरी ने दी। उन्होंने बताया कि इस जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जा था, जिससे विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा था। पंजाब के वनमंत्री लालचंद कटारुचक के आदेश अनुसार वन मंडल पटियाला के अंतर्गत सरहिद रेंज के बालपुर गांव में स्थित पांच एकड़ व एक कनाल जमीन से कब्जा हटवाया है। इस में वन विभाग के कर्मचारियों न सहयोग किया है। विद्यासागरी ने कहा कि अवैध कब्जे से मुक्त भूमि में पुराने व लुप्त होने वाले पौधे सहित देसी पौधे व फल के पौधे लगाए जाएंगे जो जैविक विविधता को बहाल करने के लिए वन क्षेत्र को बढ़ाएंगे। वन अधिकारी सरहिद अमनदीप सिंह, वन रक्षक कुलविदर सिंह मंडल कानूनगो एवं कर्मचारियों की ओर से इस भूमि से अवैध कब्जा हटाने में भूमिका रही है।

chat bot
आपका साथी