पांच दिवसीय कोर्स में मधुमक्खियों के कारोबार प्रति किया जागरुक

कृषि विज्ञान केंद्र में शहद की मक्खियों के कारोबार को लेकर पांच दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कोर्स करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 05:48 PM (IST)
पांच दिवसीय कोर्स में मधुमक्खियों के कारोबार प्रति किया जागरुक
पांच दिवसीय कोर्स में मधुमक्खियों के कारोबार प्रति किया जागरुक

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : कृषि विज्ञान केंद्र में शहद की मक्खियों के कारोबार को लेकर पांच दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कोर्स करवाया।

इस मौके डॉ. विपन कुमार रामपाल, डिप्टी डायरेक्टर ने शिक्षार्थियों को कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों के बारे में बताया, वहीं शहद की मक्खियों का पालन कर इसका कारोबार शुरु करने के लिए ग्रामीण नौजवान को आत्म निर्भर बनने की सीख दी गई।

डॉ. रीत वर्मा सहायक प्रोफेसर ने मधुमक्खी की बनावट, किस्म, जातियों, जीवन चक्कर, काम की बांट के बारे, मधु मक्खियों के दुश्मन और बीमारियों की रोकथाम, मक्खियों के बक्सों की संभाल करनी, मक्खियों को अलग-अलग तरीकों के साथ खंड और पोलन फीड देना और बाहरी जीवों की रोकथाम के बारे में जानकारी दी।

डॉ. मनीषा भाटिया सहायक प्रोफेसर ने शहद की पैकिंग मार्का और मंडीकरण के बारे में बताया और शिक्षार्थियों को इस पेशे संबंधी बैंक की तरफ से दिए जाने वाले कर्ज के बारे जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी