टूटने लगी सात माह पहले शहीदी जोड़ सभा पर बनी सड़क

लोक निर्माण विभाग की तरफ से सात माह पहले दिसंबर में शहीदी जोड़ सभा के दौरान फतेहगढ़ साहिब-बस्सी पठानां मार्ग पर गांव तलाणियां को जाने वाली बनाई सड़क का निर्माण किया था। अब ये सड़क जगह-जगह से टूटनी शुरू हो गई है। इस कारण विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 06:53 PM (IST)
टूटने लगी सात माह पहले शहीदी जोड़ सभा पर बनी सड़क
टूटने लगी सात माह पहले शहीदी जोड़ सभा पर बनी सड़क

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब

लोक निर्माण विभाग की तरफ से सात माह पहले दिसंबर में शहीदी जोड़ सभा के दौरान फतेहगढ़ साहिब-बस्सी पठानां मार्ग पर गांव तलाणियां को जाने वाली बनाई सड़क का निर्माण किया था। अब ये सड़क जगह-जगह से टूटनी शुरू हो गई है। इस कारण विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा है।

अकाली दल (अ) के प्रदेश यूथ प्रधान रणदेब ¨सह देबी, आप नेता रु¨पदर ¨सह हैप्पी, एडवोकेट याद¨वदर ¨सह, जस¨वदर ¨सह जस्सी ने बताया कि इस सड़क पर कई सालों बाद बीते साल दिसंबर में लोक निर्माण विभाग ने गांव में सीवरेज की पाइपें डालने के बाद प्री-मिक्स डाला था। जब इस सड़क का निर्माण हुआ तो लोगों में खुशी की लहर भी दौड़ गई। क्योंकि इस सड़क की हालत इतनी दयनीय थी कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल था। विभाग ने पाइपें डालने के बाद जल्दबाजी में इस पर प्री-मिक्स डालने का काम कर दिया। अब बरसात पड़ने के बाद सीवरेज की पाईपों वाली जगह दबनी शुरु हो गई है। इस कारण सड़क टूटनी शुरू हो गई है। सड़क में पड़ने वाले गड्ढों के कारण अब राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। इस सड़क की दोबारा मरम्मत करने पर जनता का टैक्स का रुप में लिया फंड भी बर्बाद होगा। नेताओं ने मांग कि इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही इस सड़क का सही ढंग से निर्माण भी किया जाए। ताकि किसी भी अनहोनी को होने से रोका जा सके। कोट्स

सीवरेज की पाईपों वाली जगह दबने करके सड़क टूट रही है। इसकी जल्दी ही मरम्मत करवा दी जाएगी।

मनदीप सिंह, एसडीओ पीडब्ल्यूडी

chat bot
आपका साथी