इंडस्ट्री को पीएनजी गैस सप्लाई शुरू, प्रदूषण से मिलेगी निजात

राज्य के सभी बड़े शहरों को प्रदूषण मुक्त करने का अभियान शुरु किया गया है। इसके तहत मंडी गो¨बदगढ़ की इंडस्ट्री को पीएनजी गैस सप्लाई की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 06:01 PM (IST)
इंडस्ट्री को पीएनजी गैस सप्लाई शुरू, प्रदूषण से मिलेगी निजात
इंडस्ट्री को पीएनजी गैस सप्लाई शुरू, प्रदूषण से मिलेगी निजात

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब

राज्य के सभी बड़े शहरों को प्रदूषण मुक्त करने का अभियान शुरु किया गया है। इसके तहत मंडी गो¨बदगढ़ की इंडस्ट्री को पीएनजी गैस सप्लाई की शुरुआत की गई। यह अभियान पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (पीपीसीबी) की ओर से भारत सरकार के प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से आइआरएम कंपनी की ओर से फोकल प्वाइंट स्थित चाणक्य डायरी प्रोडक्टस औद्योगिक इकाई से शुरु किया गया। पीएनजी गैस सप्लाई का शुभारंभ पीपीसीबी के चेयरमैन काहन ¨सह पन्नू ने किया।

चेयरमैन पन्नू ने बताया कि पीएनजी गैस पूरी तरह प्रदूषण रहित है। इसलिए सभी औद्योगिक इकाईयों को इस गैस की सप्लाई के साथ जोड़कर बड़े स्तर पर वातावरण को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है। अब अगले चरण में आटो व अन्य वाहनों को सीएनजी से जोड़ने का अभियान शुरु किया जाएगा। ताकि वाहनों से पैदा होने वाले प्रदूषण को समाप्त किया जाए। फिलहाल एके मल्टीमेटल, जितेन इस्पात व पंजाब हेमर में गैस सप्लाई की जाएगी। अन्य उद्योगों में शीघ्र ही गैस सप्लाई के लिए बातचीत जारी है। इस अवसर पर बोर्ड के मुख्य पर्यावरण इंजीनियर करूणेश गर्ग, एसई कुलवंत ¨सह, वातावरण इंजीनियर आरके नैय्यर, एसडीओ जीडी गर्ग, आरएमआइ के मैनेजर प्रेरित गुप्ता उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी