एनआरआइ ने शादी की सालगिरह पर बांटी सिलाई मशींने

खमाणों के एनआरआइ गुरपाल ¨सह लिट ने अपनी शादी की 50वीं सालगिरह पर अनोखी पहल की है। जरूरतमंद लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने गांव जटाना नीवां में 20 सिलाई मशीनें प्रदान की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 04:34 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 05:59 PM (IST)
एनआरआइ ने शादी की सालगिरह पर बांटी सिलाई मशींने
एनआरआइ ने शादी की सालगिरह पर बांटी सिलाई मशींने

संवाद सूत्र, खमाणों : खमाणों के एनआरआइ गुरपाल ¨सह लिट ने अपनी शादी की 50वीं सालगिरह पर अनोखी पहल की है। जरूरतमंद लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने गांव जटाना नीवां में 20 सिलाई मशीनें प्रदान की हैं। लिट ने बताया कि वह किसी भी व्यक्ति की सहायता करते समय जात-पात, धर्म, मजहब, जरूरतमंद या गरीब जैसे शब्दों का प्रयोग नहीं करते, क्योंकि इन शब्दों के साथ किसी की भी तौहीन हो सकती है। वह सहायता केवल उन्हीं को देते हैं जो सिर्फ हाथों से मेहनत करने की क्षमता रखते हैं। चाहे वह किसी भी धर्म से संबंधी क्यों न हो। उन्होंने बताया कि वह नाती और पोतियों की कमाई के दसवंध से और गांवों में भी ऐसी लड़कियों की जरूरत पूरी करेंगे ताकि लड़कियां किसी के हाथों की तरफ देखने की बजाय खुद अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। लिट की पत्नी दर्शन कौर लिट, जसवंत कौर एनआरआइ, प्रधान रणजीत ¨सह, ज्ञानी सोहन ¨सह, जसवीर ¨सह जस्सी, पंच गुरमीत ¨सह, पूर्व पंच र¨जदर ¨सह राजा, नंबरदार अवतार ¨सह, पंच स्वर्ण ¨सह, करमजीत ¨सह व अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी