रोजगार मेलों में 398 नौजवानों को मिली नौकरी

पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए गए घर-घर रोजगर प्रोग्राम अधीन देश भगत यूनिवर्सिटी मंडी गो¨बगढ़ में लगाए गए तीन दिवसीय मेगा रोजगार मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:37 PM (IST)
रोजगार मेलों में 398 नौजवानों को मिली नौकरी
रोजगार मेलों में 398 नौजवानों को मिली नौकरी

जागरण संवाददाता, मंडी गो¨बदगढ़ : पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किए गए घर-घर रोजगार प्रोग्राम के अधीन देश भगत यूनिवर्सिटी मंडी गो¨बगढ़ में लगाया गया तीन दिवसीय मेगा रोजगार मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस मेले में 398 बेरोजगार लड़के और लड़कियों को रोजगार हासिल हुआ है। मेले में 40 बेरोजगारों का चयन स्वयं रोजगार शुरू करने के लिए किया गया है। जानकारी देते हुए जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो के मुख्य कार्यकारी अफसर-कम-एडीसी जसप्रीत ¨सह ने बताया कि इस रोजगार मेले के पहले दिन 133, दूसरे दिन 148 और तीसरे दिन 117 बेरोजगारों को देश की नामी कंपनियों में रोजगार हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि इस मेगा रोजगार मेले के प्रति नौजवानों में भारी उत्साह देखा गया और इसमें देश भर की लगभग 40 नामी कंपनियों ने हिस्सा लिया।

बेरोजगारों को मिल रहा रोजगार : एडीसी

एडीसी ने कहा कि घर-घर रोजगार मुहैया करवाने के लिए सरकार का यह प्रोग्राम पूरी सफलता के साथ चल रहा है और इसके साथ बड़े स्तर पर बेरोजगारों को रोजगार हासिल हो रहे हैं।

इन कंपनियों ने किया विजीट

इस रोजगार मेले में युरेका फो‌र्ब्स, रिलायंस जीओ, ओरेन, स्र्पोटिकंग, सनिफ टेक्नालोजी, टच्च स्टोन, विलो वुड्ड क्रोप, सीएस साफ्ट सेल्यूशन, सोलीटेयर इंफोसिस, कोटक महे¨दरा बैंक, पिकस इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, एडलवीस, एसबीआइ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, क्लासिक रेजंता, आरएनजी ग्रुप, अमर उजाला, एटूइट साफ्ट सेल्यूशन, श्री राम पैनलस, आल साफ्ट सेल्यूशन, कोगलीकिसिया लिमिटेड, ¨थक नेक्स्ट टेक्नालोजी, सालिड सेल्यूशन और वर्धमान समेत अन्य कई नामी कंपनियों ने 398 बेरोजगारों का नौकरी के लिए चयन किया।

chat bot
आपका साथी