, केस दर्ज

फतेहगढ़ साहिब : ब्लाक बस्सी के गांव भु'ची में पंचायत चुनाव दौरान काग्रेसी उम्मीदवार करमजीत सिंह भु'ची की तरफ से प्रीजाइडिंग अफ़सर के साथ हाथापाई करते हुए कथित तौर पर पगड़ी उतारने का मामला सामने आया है। प्रीजाइडिंग अफसर के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Dec 2018 12:57 AM (IST) Updated:Mon, 31 Dec 2018 12:57 AM (IST)
, केस दर्ज
, केस दर्ज

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : ब्लाक बस्सी के गांव भुच्ची में पंचायत चुनाव दौरान काग्रेसी उम्मीदवार करमजीत सिंह भुच्ची की तरफ से प्रीजाइडिंग अफ़सर के साथ हाथापाई करते हुए कथित तौर पर पगड़ी उतारने का मामला सामने आया है। प्रीजाइडिंग अफसर के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। परमजीत सिंह भुच्ची के लड़के मनजीत सिंह ने बताया कि प्रीजाइडिंग अफ़सर अपने अमले के साथ कथित मिलीभगत करके उनके विरोधी कुलदीप कौर की हिमायत कर रहे थे। उन्होंने बार-बार प्रीजाइडिंग अफ़सर को निष्पक्ष वोटों करवाने की अपील की परन्तु उन्होंने उनकी बात नही सुनी, मामला तब बढ़ गया जब एक वोट जो रद था, कहने के बावजूद भी प्रीजाइडिंग अफ़सर ने उसे रद नहीं किया। बार बार कहने पर कथित विरोधी पक्ष ने उन के पिता के साथ हाथापाई शुरू कर दी। जिस में प्रजाईडिंग अफ़सर भी शामिल हो गया। उन्हों ने पुलिस को सूचित किया, परन्तु पुलिस उल्टा उस के पिता करमजीत सिंह भुच्ची को थाने ले गई। उन्हों ने कथित दोष लगाया की उन के साथ हुई इस कथित धक्केशाही के खि़लाफ़ वोटरों ने भी रोष प्रकट किया है। दूसरे पक्ष की उम्मीदवार कुलदीप कौर के साथ संपर्क करने की कोशिश की तो उन के साथ संपर्क नहीं हो सका। डीएसपी बस्सी पठाना नवनीत कौर के साथ बातचीत की तो उन कहा कि यह सारा मामला एसएचओ देख रहे हैं, उनके साथ संपर्क किया जाए। जब इस बारे थाना बस्सी पठाना के थाना प्रमुख के साथ बातचीत की तो उन्हों ने कुछ भी बताने से टालमटोल किया। ख़बर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जाच कर रही थी।

chat bot
आपका साथी